Posts

Showing posts from December, 2021

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों के मारी टक्कर बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत

Image
ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों के मारी टक्कर  बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत के जी एन लाइव न्यूज अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी  लखीमपुर-खीरी धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के शारदा नगर के पास बाइक को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को  जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।  अचानक हुई युवक की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सोमवार देर रात शारदा नगर बैराज पर एक बाइक को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक दूर जा गिरी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शारदा बैराज पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क पर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक कुछ दूर तक रगड़ती जा गिरी  कमलेश श्रीवास्तव के ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली निकल गयी । जहां बाइक पर सवार दो व्यक्ति सड़क पर जा गिरे।  बाइक चालक ने हेलमेट लगा रखा था कमलेश श्रीवास्तव ने हैलम...

श्रावस्ती -राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवम् प्रद्योगिकी परिषद( एन सी एस टी सी),डी एस टी भारत सरकार एवम् दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती में दो दिवसीय विज्ञान मेला आयोजित हुआ

Image
श्रावस्ती -राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवम् प्रद्योगिकी परिषद( एन सी एस टी सी),डी एस टी भारत सरकार एवम् दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती में दो दिवसीय विज्ञान मेला  आयोजित हुआ के जी एन लाइव न्यूज श्रावस्ती एन सी एस टी सी डीएसटी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती उत्तर प्रदेश मे  दो दिवसीय विज्ञान मेला का  किया गया ।  विज्ञान मेला के मुख्य अतिथि के रूप में इथोपिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर शास्त्री प्रसाद शुक्ल विशिष्ट अतिथि के रुप में जगत जीत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ भूदेश्वर पांडे इन्नोवेटर आशुतोष पाठक डॉ मृदुल शुक्ला पर्यावरण विभाग भारत सरकार डॉ घनश्याम, आरबी बाजपेई, डीडी तिवारी प्रोफेसर एमएलके पीजी कॉलेज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु  सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबंधक डॉ पम्मी पांडे  उपस्थित थे।   विज्ञान मेला में माता पिता एवं परिजन के प्रति आदर भाव उत्पन्न करने हेतु अखिल भारतीय विज्ञान दल द्वारा माता पिता...

रोड नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

Image
भदोही जिले के ग्राम पंचायत सूर्य भानपुर व तुलसी पट्टी की मुख्य मार्ग निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन कहा रोड नहीं तो वोट नहीं के जी एन लाइव न्यूज भदोही (संवाद सूत्र) भदोही ।    सूर्यभानपुर  व तुलसी पट्टी गांव की मुख्य मार्ग  निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। प्रदेश सरकार ने भी  गांव की तस्वीर नहीं बदली है।  ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव में रोड नहीं, तो वोट नहीं...का नारा बुलंद किया है। ग्रामीणों ने सीएम व डीएम को पत्र भेजकर समस्या निराकरण कराने की मांग की है तभी मतदान करेंगे। अमित शुक्ला, महान शुक्ला, प्रदीप शुक्ला धीरज, विकास , तनुज,शिव , अग्रहरि आदि ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए रविवार को प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव सूर्य भानपुर , तुलसी पट्टी,डीघ में बुनियादी सुविधाओं को पूरी तरह से अभाव है। भदोही जिले में सीतामढ़ी पर्यटन स्थल भी ...

राजा टोडरमल स्मारक समिति, राजस्व सुरक्षा सेवा दल के पदाधिकारियों ने की बैठ

Image
 राजा टोडरमल स्मारक समिति, राजस्व सुरक्षा सेवा दल के पदाधिकारियों ने की बैठक  अखिलेश कुमार गौतम के जी एन लाइव न्यूज सीतापुर   नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राजा टोडरमल स्मारक समिति, राजस्व सुरक्षा सेवा दल के पदाधिकारियों के द्वारा बैठक आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष संजयपुरी ने राजा टोडरमल पार्क सीतापुर में आयोजित की। बैठक के दौरान सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी के एल सहगल ने मोबाइल के माध्यम से अपने संवाद देते हुए सभी पदाधिकारियों से कहा कि राजस्व  सुरक्षा सेवा दल को आगे बढ़ाने में अपनी अपनी महती भूमिका निभाए, और पीड़ित व्यक्तियों की शीघ्र ही मदद करने का काम करें  ,राजस्व  सुरक्षा सेवा दल के विस्तार पर चर्चा की गई । संजय पूरी ने कहा कि  सभी से अपील की कि समय के साथ-साथ महापुरूषों को भी याद रखना चाहिये, खतौनी निकालने के लिये अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो गयी है, कोई भी व्यक्ति अपनी खतौनी ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है। किसकी कहाँ पर कितनी जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। क्योकि राजा टोडरमल ही वह सख्सियत थे। जिन्होंने भू ...

गोला रेंजर विजेन्द्र सिंह को मिली बड़ी कामयाबी अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पकड़ी मौके से 60 नगर सागौन बरामद

Image
गोला रेंजर विजेन्द्र सिंह को मिली बड़ी कामयाबी अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पकड़ी मौके से 60 नगर सागौन बरामद  लखीमपुर-खीरी (बांकेगंज) - दक्षिण खीरी वन प्रभाग के गोला रेंज के अंतर्गत मिठना बोक्षी गांव में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया ‌वन विभाग की टीम को देखकर वहां से मशीन संचालक मौके से फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर गोला रेंजर विजेन्द्र सिंह ने वन कर्मियों के साथ बृहस्पतिवार को दोपहर में जंगल से सटे मिठना बोक्षी गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर छापा मारा । इस दौरान वहां मौजूद आरा मशीन संचालक शकील और अकील वन विभाग की टीम को देखकर वहां से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके से 60 नग सागौन चिरान की लकड़ी बरामद की है।  रेंजर विजेन्द्र सिंह ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को सीज करने के बाद फरार हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस  काट दिया है। इस बाबत डीएफओ साउथ खीरी संजय बिस्वाल ने बताया कि गोला रेंज के मिठना बोक्षी  गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन और वहां बरामद सागौन की लकड़ी को जब्त कर ल...

विधायक रोमी साहनी ने अंतिम संस्कार के लिए दिए दश हजार रुपए

Image
 विधायक रोमी साहनी ने अंतिम संस्कार के लिए दिए  रुपए तब हुआ अंतिम संस्कार  के जी एन लाइव न्यूज  लखीमपुर-खीरी  लखीमपुर-खीरी अंतिम संस्कार के लिए नही थे पैसे,  विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता, तब शुरू हुई अंतिम संस्कार की तैयारी, अन्य जरूरतमंदो को दिए नब्बे हजार 90000 ग्राम द्वारिकगंज ग्रामसभा पुनर्भु ग्रंट में मृतक ओमप्रकाश मौर्य पुत्र इतवारी लाल की बीमारी के चलते अचानक मौत हो गई, गरीबी होने के कारण मृतक के अंतिम संस्कार के लिए रुपये तक नही थे द्वारिकगंज के ग्रामीणों ने मृतक ओमप्रकाश मौर्य की विधायक रोमी साहनी को जानकारी दी तो विधायक तुरंत मृतक के घर पहुंचे और अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए मृतक की पत्नी सीता देवी को 10000 दस हजार रुपये  की आर्थिक मदद दी, किशनपुर में मृतक जितेंद्र पुत्र रामचन्द्र की पत्नी विद्यावती को विधायक रोमी साहनी ने दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक सहायता, इसी गांव किशनपुर के दिनेश पुत्र प्रहलाद का एक्सीडेंट हो गया था इलाज के लिए विधायक ने  दिए 10000 दस हजार रुपये, इसके बाद ग्राम विष्णु...

यूपी में फिर से नाईट कर्फ्यू, 25 दिसंबर से फिर शुरू होगी पाबंदी

Image
यूपी में फिर से नाईट कर्फ्यू, 25 दिसंबर से फिर शुरू होगी पाबंदी के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर  उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने यूपी में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू का दौर लौटा दिया है। योगी सरकार ने 25 दिसम्‍बर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके साथ ही विवाह समारोहों में भी दो सौ से अधिक मेहमानों को बुलाने पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने टीम-9 को आदेश दिया है कि कल से रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की इजाजत रहेगी। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे।  कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए लखनऊ में पहले ही धारा-144 लागू कर दी गई थी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को ओमिक्रॉन के प्रति सचेत करते हुए सरकारी अस्‍...

पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों के पोंछे आंसू, पढाई दवाई का दिया भरोसा, और जरूरतमंदो को दिए 100000 एक लाख रुपये

Image
पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों के पोंछे आंसू, पढाई दवाई का दिया भरोसा, और जरूरतमंदो को दिए 100000 एक लाख रुपये अमित मौर्य चीफ एडिटर  लखीमपुर-खीरी लखीमपुर-खीरी पलिया के ग्राम मुजहा न04 में मृतक राकेश राजभर पुत्र मनई के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, मृतक राकेश राजभर की तालाब में डूबने से हुई थी मौत, पता चलने पर विधायक रोमी साहनी मृतक के घर पहुंचे ओर मृतक की पत्नी सोनू देवी राजभर को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ओर बेटियों की पढ़ाई दवाई का दिया भरोसा , कहा जब तक हम है परिवार को कोई भी परेशान होने की जरूरत नही है, ग्राम कृष्णानगर के संदीप पुत्र लालजी प्रसाद आग से जल कर घायल हो गए विधायक ने इलाज के लिए दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्राम आशाटांडा के रघुवीर सिंह को दिए 10000 दस हजार रुपये,  पलिया के सरताज अंसारी को दी  10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, ग्राम भरिगवा के रामेश्वर व अवधेश अग्निपीड़ितों को विधायक ने दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, मुबारक अली को इलाज के लिए विधायक ने दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता, भीर...

मतदान से 48 घण्टे पूर्व सील होंगी भारत व नेपाल की सीमा बैठक में बनी दोनों देशों की सहमति।

Image
मतदान से 48 घण्टे पूर्व सील होंगी भारत व नेपाल की सीमा बैठक में बनी दोनों देशों की सहमति। अमित मौर्य (चीफ एडिटर ) के जी एन लाइव न्यूज  लखीमपुर-खीरी लखीमपुर खीरी 23 दिसंबर 2021 : बुधवार को नेपाल राष्ट्र के नेपालगंज में नेपाल व भारत राष्ट्र के सीमावर्ती जिलों के अफसरों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक आयोजित हुई, जिसमें उप्र में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सहित ड्रग तस्करी, मानव तस्करी आदि सहित सीमापार संगठित अपराध पर गहन चर्चा हुई।  सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में दोनों देशों के मध्य पारस्परिक विश्वास एवं सहयोग को और प्रबल किए जाने पर सहमति बनी। दोनों पक्षों के सुरक्षा बल गस्त एवं सुरक्षा चौकियों के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे।  विधानसभा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा की स्थिति को खतरे में डालने वाली किसी भी अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव साधनों को लागू करने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा बल वास्तविक समय की जानकारी साझा करेंगे। दोनों पक्ष में मतदान के पहले 48 घंटे ...

लखीमपुर खीरी पुलिस कार्यालय स्थित चाय कैंटीन हेतु इच्छुक व्यक्ति 5/01/2022को निविदा डाल सकते हैं

Image
लखीमपुर खीरी पुलिस कार्यालय स्थित चाय कैंटीन हेतु इच्छुक व्यक्ति 5/01/2022को निविदा डाल सकते हैं मोहम्मद सोनू (क्राइम रिपोर्टर ) लखीमपुर-खीरी सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पुलिस कार्यालय जनपद लखीमपुर खीरी स्थित चाय की कैन्टीन की दुकान हेतु दिनांक 05-01-2022 को निविदायें आमंत्रित की जाती है। इच्छुक व्यक्ति जो चाय कैन्टीन हेतु अपनी निविदा डालना चाहते हो दिनांक 05-01-2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक निविदा डाल सकते हैं। निविदायें उसी दिन अपरान्ह में खोली जायेगी। निविदा शुल्क रू0 50.00 है तथा कैन्टीन टेण्डर के साथ टेण्डर धनराशि की 01 प्रतिशत अर्नेस्टमनी की धनराशि संलग्न करना अनिवार्य होगा। सबसे अधिक धनराशि का टेण्डर मान्य होगा। जिस ठेकेदार का टेण्डर स्वीकृत किया जायेगा उसे तत्काल सिक्योरिटी मनी के रूप में रू0 10,000-00 की धनराशि पुलिस कार्यालय की ऑकिक शाखा में तत्काल जमा करना अनिवार्य होगा। तत्पश्चात ही चाय की कैन्टीन का आवंटन आदेश निर्गत किया जायेगा।  चाय की कैन्टीन की सीमावधि स्वीकृति तिथि से 01 वर्ष होगी। इस सम्बन्ध में यह स्पष्ट किया जाता है कि आवंटित चाय की...

थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के वांछित 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Image
थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के वांछित 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया राकेश मौर्य (विशेष संवाददाता) लखीमपुर-खीरी पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारन्टी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21.12.2021 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 539/2021 धारा 307/332/353/147/148/149/323/336/427/504/506 IPC व 7 CLA ACT के वांछित 34 अभियुक्तों:-    1.महेश कुमार पुत्र महावीर निवासी ग्राम दुधवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी   2.दीपक कुमार उर्फ दीप कुमार उर्फ दीपू पुत्र शत्रुहन निवासी ग्राम दुधवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी  3.गौरीशंकर पुत्र मंगल निवासी ग्राम दुधवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी  4.विश्राम पुत्र राम विलास निवासी ग्राम दुधवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी  5.महावीर पुत्र बिरजू निवासी ग्राम दुधवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी  6. मस्तराम उर्फ गिरीश पुत्र छिद्दू निवासी ग्राम दुधवा थाना...

2022 में खूब बजेंगी शहनाइयां, चार महीने छोड़कर बाकी आठ महीनों में शादी के कई मुहूर्त,

Image
2022 में खूब बजेंगी शहनाइयां, चार महीने छोड़कर बाकी आठ महीनों में शादी के कई मुहूर्त,  अमित मौर्य चीफ एडिटर नए साल 2022 में 89 दिन शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। ,,,,, वर्ष 2022 विवाह शादी के लिए शुभ हैं। नए साल में कुल 365 दिन में 89 दिन शादी के लिए शुभ मुहूर्त है। अगले महीने जनवरी में ही 11 दिन मुहूर्त है यानि इस साल खूब बैंड बाजा बजेगा। पूरे साल में केवल चार महीनों को छोड़ दिया जाए तो बाकी आठ महीनों में शादी के कई मुहूर्त है। नवंबर में सबसे कम पांच और मई में सबसे अधिक 19 मुहूर्त है। हालांकि मार्च, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर तक शादी विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है लेकिन उनकी कमी मई में पूरी हो जाएगी। मई में वर्ष के सबसे अधिक 19 शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन दिनों में शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन व व्यापारिक प्रतिष्ठान का मुहूर्त सहित कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नए वर्ष में 16 दिसंबर से खरमास शुरू होगा। इसके साथ ही विवाह शादियों के मुहूर्त भी खत्म हो जाएंगे, जो उसके अगले वर्ष 2023 में 15 जनवरी के बाद शुरू होंगे। 2022 शुभ कारक साल ज्योतिषा...

कल आएंगे लखीमपुर-खीरी के केवल पुरवा में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश सिंह बघेल करेंगे कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली

Image
कल आएंगे लखीमपुर-खीरी के केवल पुरवा में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश सिंह बघेल करेंगे कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली  अमित मौर्य/राकेश मौर्य लखीमपुर-खीरी लखीमपुर खीरी। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश भर में लगातार रैलियां निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जनपद के विकास खंड नकहा के केवलपुरवा गांव स्थित जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में एक विशाल कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली होने जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रदेश महासचिव जनपद प्रभारी अभिषेक सिंह पटेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। लखीमपुर खीरी के एक होटल में प्रदेश महासचिव जनपद प्रभारी अभिषेक सिंह पटेल, छत्तीसगढ़ से आए विनय शील, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र चौधरी, संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित एवं विश्व रिकॉर्डधारी यतीश शुक्ला ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया को प्रदान की। अभिषेक सिंह पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह...

खरवहिया उपचुनाव में किरन मौर्य ने 593वोट से जीत की हासिल

Image
खरवहिया उपचुनाव में किरन मौर्य ने 593वोट से जीत की हासिल अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी  लखीमपुर-खीरी ढखेरवा की रमियाबेहड़  ग्राम पंचायत खरवहिया नंबर दो में प्रधान पद के उपचुनाव के बाद सोमवार को मतदान कराया गया था । बीते चुनाव में यहां से जीत हासिल करने वाले ग्राम प्रधान विक्रम सिंह मौर्य की कोरोना से मौत हो गई थी।  खरवहिया नंबर दो में चुनाव करवाने के लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां खरवहिया मतदान केंद्र पर तीन और कटहा मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाये गए हैं। कुल पांच बूथों पर 3766 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव सम्पन्न हुआ था । यहां प्रधान पद के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था जिसमे से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए थे। अब यहां दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। दिवंगत प्रधान विक्रम सिंह मौर्य की पत्नी किरन मौर्य और पृथ्वीपाल वर्मा के बीच सीधा मुक़ाबला हुआ मुकाबले में विक्रम सिंह मौर्य की पत्नी किरण मौर्य ने पृथ्वी पाल वर्मा को 593वोटो से हरा कर जीत हासिल किया । किरन मौर्य की जीत से...

देशी आम के पेडों का अवैध रूप से हो रहा कटान

Image
देशी आम के पेडों का अवैध रूप से हो रहा कटान राकेश मौर्य  विशेष संवाददाता  लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के उत्तर खीरी वन प्रभाग मे शातिर लकडकट्टे बिना परमिट धडल्ले से हरे भरे व बेशकीमती पेडों का सफाया कर रहे हैं। रमियाबेहड क्षेत्र में भी अवैध रूप से काटे गए देशी आम की लकडी लबेदपुर में एकत्रित की जा रही हैं। शिकायत के बावजूद वन विभाग के लकडकट्टों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहा हैं और न ही अवैध रूप से काटी गई लकडी को जब्त किया है।   जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा रमियाबेहड़ क्षेत्र के लबेदपुर गांव मे देखने को मिला। लबेदपुर गांव में अमीन नामक  लकडी आढती की आढत के पीछे एक प्लाट खाली पडा है। इस खाली प्लाट को बीते कुछ दिनों से शातिर लकडकट्टों ने अपनी फड बना लिया हैं। बताते है कि शातिर लकडकट्टे सरेआम देशी आम के हरे भरे पेडों को काट रहे है तथा अवैध रूप से काटे गए पेडों की लकडी को लबेदपुर स्थित खाली प्लाट में डाल रहे हैं।  वर्तमान समय में इस प्लाट में करीब एक ट्रक से अधिक देशी आम की बेशकीमती लकडी पडी है।  इस बाबत धौरहरा रेंजर से मालुमात की गई तो उन...

खबर का असर ओदरहना पंचायत में विकास कार्य देखने पहुंची वीडियो, मिली खामियां

Image
खबर का असर ओदरहना पंचायत में विकास कार्य देखने पहुंची वीडियो, मिली खामियां के जी एन लाइव न्यूज राकेश मौर्य विशेष संवाददाता  लखीमपुर-खीरी- हाजीपुरवा मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य में पुरानी व पीला ईंट का किया जा रहा था प्रयोग। महेवागंज(खीरी) लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ ब्लॉक की ओदरहना पंचायत में मनरेगा कार्य में जमकर घोटाले की खबर चलने के बाद विकास महकमा हरकत में आ गया। फूलबेहड़ वीडियो प्रीती तिवारी, जेई, और ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग आदि चेक किया। नाली निर्माण में पीला व पुरानी ईंट का प्रयोग होता गया।  जिसको लेकर वीडियो महोदया ने प्रधान पति को जमकर खरीखोटी सुनाई। इधर ग्राम विकास अधिकारी अमन सिंह ने बताया कि नाली निर्माण कार्य की जांच में जमकर अंदेखी की जा रही थी जिसको लेकर जांच की गई है।  बताते चलें कि इसी सप्ताह में ओदरहना पंचायत में मनरेगा कार्य में जमकर किये जा रहे घोटाले की खबर के जी एन लाइव न्यूज पर चली थी  जिसके बाद ब्लॉक महकमा हरकत में आ गया।और जांच के लिए विडियो हाजीपुरवा के कार्य का निरीक्षण क...
Image
  युवक की गोली मारकर मौत के घाट उतार  अमित मौर्य/ मोहब्बत अली (के जी एन लाइव न्यूज) लखीमपुर / महेवा गंज। खीरी जनपद की सदर  कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को खेत पर गये 28 वर्षीय युवक की घर वापस लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को गांव के पास  गन्ने के खेत में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की सदर  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिरकोलिया निवासी  राकेश के पुत्र आकाश  ग्राम तिरकोलिया में स्थित अपने खेत देखने गया था। इसके बाद वह अपने गांव वापस  लौट रहा था कि गांव से कुछ दूरी पर   लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात लोगों ने उसकी गोलीयों से हमला  कर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया  शव के पास अवैध असलहा बरामद और मौके से फरार हो गये। मृतक युवक के पेट में गोली लगने से युवक की मौत हो गई । युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई।  ग्रामीणो...

महेवागंज पुलिस ने 315बोर तमंचे के साथ साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  महेवागंज पुलिस ने 315बोर तमंचे के साथ  साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अमित मौर्य  के जी एन लाइव न्यूज  चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की महेवागंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अदद 315बोरअसलाहा एक जिन्दा कारतूस वह एक खोखा कारतूस बरामद की है। महेवागंज पुलिस ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को कोतवाली भेज दिया है। जानकारी के अनुसार महेवागंज चौकी इंचार्ज को मुखबिर ने सुचना दी कि शिवाला पुर चौराहे के पास सुनील यादव पुत्र लल्लू राम यादव निवासी भगौतीपुर चौकी ओयल थाना खीरी निवासी युवक अवैध असलहे के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में  मौजूद हैं। अवैध असलहे की सूचना पर उप निरीक्षक विपिन कुमार  ने अपनी टीम कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा कांस्टेबल शिवम् मिश्रा कांस्टेबल संजू यादव की संयुक्त टीम ने शिवाला पुर चौराहे पर घेरा बंदीकर अभियुक्त सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस टीम को उसके पास से 315बोर  एक तमंचा व एक खोखा  जिन्दा  कारतूस बरामद हुए। महेवा गंज पुलिस ने पुछताछ क...

ओदरहना में मनरेगा के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी जमकर कर रहे घोटाला

Image
ओदरहना में मनरेगा के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी जमकर कर रहे घोटाला राकेश मौर्य  विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की फूलबेहड़ ब्लॉक के ओदरहना ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मनरेगा योजना में जमकर फर्जीवाड़ा कर सरकारी रुपयों की बंदरबांट कर रहे है। आरोप हैं कि ग्राम पंचायत में दर्जनों अमीर परिवारों व प्रधान के खास चहेतों रिश्तेदारों की हाजिरी लगाकर मजदूरी के हजारों रुपये फर्जी तरीके से उनके खातों में डाले जा रहे है। जिन्हें  बाद में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी निकाल कर रुपयों की बंदरबांट कर रहे है। इसके अलावा भी ग्राम पंचायत के हाजीपुरवा व मस्जिदपुरवा मोहल्ले में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य में भी प्रधानपति मानक के अनुरूप कार्य न कराकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे है। यह मामला कोई एक पंचायत में ही नहीं, न जाने कितनी पंचायतों में किया जा रहा है। यह तो सम्बंधित अधिकारियों के जांच करने के बाद ही पता चलेगा। अब देखना यह है कि सम्बंधित अधिकारी इस मामले को कितना देखेंगे या फिर ऐसे ही भाजपा सरकार में सरकारी रुपयों को ग्राम प्रधान चूना लगाते रहेंगे।  ज्ञात हो कि का...

खबर का असर एसआई गौरव सिंह को हल्का नंबर तीन से हटाया

Image
  खबर का असर एसआई गौरव सिंह को हल्का नंबर तीन से हटाया राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। तबादले के बाद भी फूलबेहड़ थाने में जमे बैठे सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह के क्रियाकलापों की खबर प्रकाशित होने के बाद उसे हल्का नंबर तीन से हटा दिया गया है, लेकिन फूलबेहड़ इंस्पेक्टर ने अभी तक गौरव सिंह को रिलीव नही किया है।  जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली में काफी समय से तैनात दरोगा गौरव सिंह का तबादला करीब पंद्रह दिन पूर्व  मेरठ जनपद के लिए हो गया था। लेकिन गौरव सिंह तबादला होने के बाद भी फूलबेहड़ कोतवाली में डटा हुआ है। आरोप है कि तबादले के बाद भी दरोगा गौरव सिंह अपने हल्का नंबर तीन में जमकर अवैध वसूली कर रहा है। इस खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस विभाग ने आखिरकार दरोगा गौरव सिंह को हल्का नंबर तीन से हटा दिया गया है। सूत्रों की माने तो  विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद दरोगा गौरव सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती हैं या फिर गौरव सिंह को मेरठ के लिए रवाना किया जा सकता है।