विधायक रोमी साहनी ने अंतिम संस्कार के लिए दिए दश हजार रुपए

 विधायक रोमी साहनी ने अंतिम संस्कार के लिए दिए  रुपए तब हुआ अंतिम संस्कार

 के जी एन लाइव न्यूज
 लखीमपुर-खीरी
 लखीमपुर-खीरी अंतिम संस्कार के लिए नही थे पैसे,  विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता, तब शुरू हुई अंतिम संस्कार की तैयारी, अन्य जरूरतमंदो को दिए नब्बे हजार 90000
ग्राम द्वारिकगंज ग्रामसभा पुनर्भु ग्रंट में मृतक ओमप्रकाश मौर्य पुत्र इतवारी लाल की बीमारी के चलते अचानक मौत हो गई, गरीबी होने के कारण मृतक के अंतिम संस्कार के लिए रुपये तक नही थे द्वारिकगंज के ग्रामीणों ने मृतक ओमप्रकाश मौर्य की विधायक रोमी साहनी को जानकारी दी तो विधायक तुरंत मृतक के घर पहुंचे और अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए मृतक की पत्नी सीता देवी को 10000 दस हजार रुपये 
की आर्थिक मदद दी, किशनपुर में मृतक जितेंद्र पुत्र रामचन्द्र की पत्नी विद्यावती को विधायक रोमी साहनी ने दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक सहायता, इसी गांव किशनपुर के दिनेश पुत्र प्रहलाद का एक्सीडेंट हो गया था इलाज के लिए विधायक ने  दिए 10000 दस हजार रुपये, इसके बाद ग्राम विष्णुपुर ग्रामसभा बबौरा मे मृतक प्रहलाद पुत्र नन्दराम की पत्नी राजकुमारी को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता,

ग्राम विष्णुपुर के ही खूबलाल पुत्र जंगली के घर आग लग गई थी जिसमें उनका सारा सामान जल गया था अग्निपीड़ित खूबलाल को विधायक ने 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी,ग्राम कोठीपुर ग्रंट न010 कि रूपरानी के घर भी आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया विधायक रोमी साहनी अग्निपीड़ित के घर पहुंचे और दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता,
 ग्राम एबीपुर ग्रंट न0 11 में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगवाने के लिए बब्लू गौतम पुत्र द्वारिका प्रसाद को विधायक रोमी साहनी ने दिए 10000 दस हजार रुपये, व विजय को दिए 5000 पांच हजार रुपये, गीता देवी ग्राम कलीमपुर को दिए 3000 तीन हजार रुपये, ग्राम लक्ष्मीपुर की नन्दरानी पत्नी राजेन्द्र के इलाज के लिए दिए 2000 दो हजार रुपये, ग्राम सीतारामपुर की राजकुमारी पत्नी रामकुमार को विधायक ने दिए 2000 दो हजार रुपये, आकांक्षा देवी को फीस के लिए दिए 2000 दो हजार रुपए,अमिका पत्नी मोहन व सरोजिनी पत्नी रामपाल को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता,

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल