खरवहिया उपचुनाव में किरन मौर्य ने 593वोट से जीत की हासिल


खरवहिया उपचुनाव में किरन मौर्य ने 593वोट से जीत की हासिल

अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी

 लखीमपुर-खीरी ढखेरवा की रमियाबेहड़  ग्राम पंचायत खरवहिया नंबर दो में प्रधान पद के उपचुनाव के बाद सोमवार को मतदान कराया गया था । बीते चुनाव में यहां से जीत हासिल करने वाले ग्राम प्रधान विक्रम सिंह मौर्य की कोरोना से मौत हो गई थी। 
खरवहिया नंबर दो में चुनाव करवाने के लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां खरवहिया मतदान केंद्र पर तीन और कटहा मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाये गए हैं। कुल पांच बूथों पर 3766 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव सम्पन्न हुआ था । यहां प्रधान पद के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था जिसमे से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए थे। अब यहां दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। दिवंगत प्रधान विक्रम सिंह मौर्य की पत्नी किरन मौर्य और पृथ्वीपाल वर्मा के बीच सीधा मुक़ाबला हुआ मुकाबले में विक्रम सिंह मौर्य की पत्नी किरण मौर्य ने पृथ्वी पाल वर्मा को 593वोटो से हरा कर जीत हासिल किया । किरन मौर्य की जीत से पुरी ग्राम पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई है। किरण मौर्य जी को 1743वोट मिलें वहीं पृथ्वी पाल वर्मा को 1150 वोट प्राप्त हुई है


Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल