गोला रेंजर विजेन्द्र सिंह को मिली बड़ी कामयाबी अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पकड़ी मौके से 60 नगर सागौन बरामद

गोला रेंजर विजेन्द्र सिंह को मिली बड़ी कामयाबी अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पकड़ी मौके से 60 नगर सागौन बरामद

 लखीमपुर-खीरी (बांकेगंज) - दक्षिण खीरी वन प्रभाग के गोला रेंज के अंतर्गत मिठना बोक्षी गांव में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया ‌वन विभाग की टीम को देखकर वहां से मशीन संचालक मौके से फरार हो गए।

मुखबिर की सूचना पर गोला रेंजर विजेन्द्र सिंह ने वन कर्मियों के साथ बृहस्पतिवार को दोपहर में जंगल से सटे मिठना बोक्षी गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर छापा मारा ।
इस दौरान वहां मौजूद आरा मशीन संचालक शकील और अकील वन विभाग की टीम को देखकर वहां से फरार हो गए।
वन विभाग की टीम ने मौके से 60 नग सागौन चिरान की लकड़ी बरामद की है। 

रेंजर विजेन्द्र सिंह ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को सीज करने के बाद फरार हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस  काट दिया है। इस बाबत डीएफओ साउथ खीरी संजय बिस्वाल ने बताया कि गोला रेंज के मिठना बोक्षी  गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन और वहां बरामद सागौन की लकड़ी को जब्त कर लिया गया है । आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत
केस  दर्ज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल