रोड नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

भदोही जिले के ग्राम पंचायत सूर्य भानपुर व तुलसी पट्टी की मुख्य मार्ग निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन कहा रोड नहीं तो वोट नहीं

के जी एन लाइव न्यूज
भदोही (संवाद सूत्र)

भदोही ।    सूर्यभानपुर  व तुलसी पट्टी गांव की मुख्य मार्ग  निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। प्रदेश सरकार ने भी  गांव की तस्वीर नहीं बदली है। 


ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव में रोड नहीं, तो वोट नहीं...का नारा बुलंद किया है। ग्रामीणों ने सीएम व डीएम को पत्र भेजकर समस्या निराकरण कराने की मांग की है तभी मतदान करेंगे।
अमित शुक्ला, महान शुक्ला, प्रदीप शुक्ला धीरज, विकास , तनुज,शिव , अग्रहरि आदि ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए रविवार को प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव सूर्य भानपुर , तुलसी पट्टी,डीघ में बुनियादी सुविधाओं को पूरी तरह से अभाव है। भदोही जिले में सीतामढ़ी पर्यटन स्थल भी है । आजादी के 78 साल बाद भी गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं।
सूर्य भानपुर  गांव में सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं को पूरी तरह से अभाव है। गांव सूर्य भानपुर व तुलसी पट्टी ग्रामपंचायत के  सूर्य  ,डीघ के पांच मजरों में रहने वाले आठ  हजार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के पांच मजरों में बुनियादी सुविधाएं पूरा होने के बाद ही यहां के लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने की चेतावनी दी है।
अमित शुक्ला हिन्दुत्व सुरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। गांव वालों  की मांग है कि चुनाव के पहले  ग्राम पंचायत की मुख्य मार्ग के गड्डे भरे जाएं   बारिश में पानी भर जाता है  आने जाने में तकलीफ होती है । सूर्यभानपुर, तुलसी पट्टी भरद्वार गांव की मांग है कि स्वछ्ता मिशन की तरफ से रोड़ पर झाड़ू लगा के साफ कर दें रोड़ को  या गड्डे भरवा दे योगी जी  अगर वोट चाहिए तो  ग्राम पंचायत का विकास कराओ।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल