श्रावस्ती -राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवम् प्रद्योगिकी परिषद( एन सी एस टी सी),डी एस टी भारत सरकार एवम् दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती में दो दिवसीय विज्ञान मेला आयोजित हुआ

श्रावस्ती -राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवम् प्रद्योगिकी परिषद( एन सी एस टी सी),डी एस टी भारत सरकार एवम् दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती में दो दिवसीय विज्ञान मेला  आयोजित हुआ

के जी एन लाइव न्यूज
श्रावस्ती

एन सी एस टी सी डीएसटी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती उत्तर प्रदेश मे  दो दिवसीय विज्ञान मेला का  किया गया । 


विज्ञान मेला के मुख्य अतिथि के रूप में इथोपिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर शास्त्री प्रसाद शुक्ल विशिष्ट अतिथि के रुप में जगत जीत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ भूदेश्वर पांडे इन्नोवेटर आशुतोष पाठक डॉ मृदुल शुक्ला पर्यावरण विभाग भारत सरकार डॉ घनश्याम, आरबी बाजपेई, डीडी तिवारी प्रोफेसर एमएलके पीजी कॉलेज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु  सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबंधक डॉ पम्मी पांडे  उपस्थित थे।

  विज्ञान मेला में माता पिता एवं परिजन के प्रति आदर भाव उत्पन्न करने हेतु अखिल भारतीय विज्ञान दल द्वारा माता पिता की आरती कराई गई।  सभी अतिथियों  को माला साल स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।कुमारी तबस्सुम फातमा,निकिता कश्यप,प्रियंका पाठक,मुस्कान कश्यप सभी के द्वारा सभी अतिथि को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। डॉ मृदुल शुक्ला जी ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने हेतु अपने दैनिक जीवन में विज्ञान  में कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स का प्रदर्शन किया।

 इसी प्रकार हमारे बीच मौजूद डॉ. शास्त्री प्रसाद शुक्ल ज डॉ. दिव्य दर्शन तिवारी( प्रो. एम.एल.के.पीजी. कॉलेज बलरामपुर)और डॉ. पम्मी पांडे (प्रबंधक) तथा डॉ. भूदेश्वर पांडे जी ने बच्चो को विज्ञान के छेत्र में कार्य करने की अभिप्रेरणा दी।मुख्य अतिथि प्रोफेसर शास्त्री प्रसाद शुक्ला जी ने गांव से लेकर इथोपिया विश्वविद्यालय तक अपने संघर्षों की कहानी को बयां किया। बताया कि किस प्रकार।प्रबंधक पम्मी पांडे जी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा लड़कियों की पढ़ाई अति आवश्यक है। इसी प्रकार जगत जीत इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक जी ने भी बच्चो को बहुत सारी अभिप्रेरणा दी।इसी बीच हमारे बलरामपुर के युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक (इनोवेटर) ने पर्यावरण पर बच्चो को अभिप्रेरित किए

। विज्ञान मेला में उत्तर प्रदेश सरकार के एवं केंद्र सरकार के सभी सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान के स्टाल लगाए गए थे दिन भर लोगों का तांता विज्ञान मेला देखने के लिए लगा रहा। जगत जीत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर पांडे इथोपिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विज्ञान मेला के मुख्य अतिथि डॉक्टर साक्षी प्रसाद शुक्ला को तथागत गौतम बुद्ध विज्ञान सम्मान से सम्मानित किया गया इसके साथ ही शिवकुमार पाठक चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सामाजिक कार्यकर्ता संजय रस्तोगी को भी विज्ञान सभा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। प्रियंका पाठक प्रियंका पाठक द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न तथ्यों का प्रदर्शन किया गया तबस्सुम ने मुक्केबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विज्ञान द्वारा द्वारा स्वनिर्मित पेरिस्कोप का वितरण विज्ञान मेला में अतिथियों को प्रदान किया गया। जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती के प्रधानाचार्य डॉ पांडे ने बताया कि मृदुल शुक्ला जी का संबंध मुझसे आज से 25 वर्षों से रहा है लेकिन अपने विद्यार्थी जीवन में भौतिक विज्ञान के उत्तम विद्यार्थी एवं छात्र नेता के रूप में हमारे सामने थे बरसों के बाद एक वैज्ञानिक रूप में देखकर मुझे बहुत ही सुखद आश्चर्य प्राप्त हो रहा है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर शास्त्री प्रसाद शुक्ला ने आमजन को अपने दैनिक जीवन में विज्ञान के विभिन्न आयामों को अपनाने पर जोर दिया तथा कहा कि और जून दिन दूर नहीं जब भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा और आने वाले समय में भारत वैज्ञानिक रूप से पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल