2022 में खूब बजेंगी शहनाइयां, चार महीने छोड़कर बाकी आठ महीनों में शादी के कई मुहूर्त,
2022 में खूब बजेंगी शहनाइयां, चार महीने छोड़कर बाकी आठ महीनों में शादी के कई मुहूर्त,
अमित मौर्य चीफ एडिटर
नए साल 2022 में 89 दिन शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं।
,,,,, वर्ष 2022 विवाह शादी के लिए शुभ हैं। नए साल में कुल 365 दिन में 89 दिन शादी के लिए शुभ मुहूर्त है। अगले महीने जनवरी में ही 11 दिन मुहूर्त है यानि इस साल खूब बैंड बाजा बजेगा। पूरे साल में केवल चार महीनों को छोड़ दिया जाए तो बाकी आठ महीनों में शादी के कई मुहूर्त है। नवंबर में सबसे कम पांच और मई में सबसे अधिक 19 मुहूर्त है। हालांकि मार्च, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर तक शादी विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है लेकिन उनकी कमी मई में पूरी हो जाएगी।
मई में वर्ष के सबसे अधिक 19 शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन दिनों में शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन व व्यापारिक प्रतिष्ठान का मुहूर्त सहित कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नए वर्ष में 16 दिसंबर से खरमास शुरू होगा। इसके साथ ही विवाह शादियों के मुहूर्त भी खत्म हो जाएंगे, जो उसके अगले वर्ष 2023 में 15 जनवरी के बाद शुरू होंगे।
2022 शुभ कारक साल
ज्योतिषाचार्य पंडित एसके शास्त्री बताते हैं कि नववर्ष में शुभ मुहूर्त अधिक होने के चलते यह वर्ष शुभ कारक साल कहलाएगा। उन्होंने कहा कि भले ही नववर्ष में विवाह के कई मुहूर्त हैं लेकिन राशि तथा कुंडली का मिलान करने के बाद ही मुहूर्त निकालना चाहिए। 16 दिसंबर सुबह 3.58 बजे से खरमास लगेगा। सूर्य की धनु संक्रांति के कारण खरमास शुरू होगा जिसमें मांगलिक कार्य नहीं होंगे। मकर संक्रांति 14 जनवरी तक खरमास रहेगा। इसके बाद ही शुभ कार्य होंगे।
नववर्ष के शुभ मुहुर्त
जनवरी : 15, 20 21,22, 23, 24, 25, 26, 27,28 व 29
फरवरी : 4, 5, 6, 9 10, 11, 16, 18 व 19
अप्रैल : 15,16,17,18,19, 20, 21, 22, 23 व 27
मई : 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26 व 31
जून : 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22 व 23
जुलाई : 2, 3, 4, 5, 6,7,8,9,10
नवंबर : 24, 25, 26, 27 व 28
दिसंबर : 2, 3, 4, 7, 8, 9, 14, 15 व 16
Comments
Post a Comment