खबर का असर ओदरहना पंचायत में विकास कार्य देखने पहुंची वीडियो, मिली खामियां
खबर का असर ओदरहना पंचायत में विकास कार्य देखने पहुंची वीडियो, मिली खामियां
के जी एन लाइव न्यूज
राकेश मौर्य विशेष संवाददाता
लखीमपुर-खीरी- हाजीपुरवा मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य में पुरानी व पीला ईंट का किया जा रहा था प्रयोग।
महेवागंज(खीरी) लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ ब्लॉक की ओदरहना पंचायत में मनरेगा कार्य में जमकर घोटाले की खबर चलने के बाद विकास महकमा हरकत में आ गया। फूलबेहड़ वीडियो प्रीती तिवारी, जेई, और ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग आदि चेक किया। नाली निर्माण में पीला व पुरानी ईंट का प्रयोग होता गया।
जिसको लेकर वीडियो महोदया ने प्रधान पति को जमकर खरीखोटी सुनाई। इधर ग्राम विकास अधिकारी अमन सिंह ने बताया कि नाली निर्माण कार्य की जांच में जमकर अंदेखी की जा रही थी जिसको लेकर जांच की गई है।
बताते चलें कि इसी सप्ताह में ओदरहना पंचायत में मनरेगा कार्य में जमकर किये जा रहे घोटाले की खबर के जी एन लाइव न्यूज पर चली थी
जिसके बाद ब्लॉक महकमा हरकत में आ गया।और जांच के लिए विडियो हाजीपुरवा के कार्य का निरीक्षण करने पहुंची।
Comments
Post a Comment