खबर का असर एसआई गौरव सिंह को हल्का नंबर तीन से हटाया


 खबर का असर
एसआई गौरव सिंह को हल्का नंबर तीन से हटाया
राकेश मौर्य विशेष संवाददाता


लखीमपुर खीरी। तबादले के बाद भी फूलबेहड़ थाने में जमे बैठे सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह के क्रियाकलापों की खबर प्रकाशित होने के बाद उसे हल्का नंबर तीन से हटा दिया गया है, लेकिन फूलबेहड़ इंस्पेक्टर ने अभी तक गौरव सिंह को रिलीव नही किया है। 
जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली में काफी समय से तैनात दरोगा गौरव सिंह का तबादला करीब पंद्रह दिन पूर्व  मेरठ जनपद के लिए हो गया था। लेकिन गौरव सिंह तबादला होने के बाद भी फूलबेहड़ कोतवाली में डटा हुआ है। आरोप है कि तबादले के बाद भी दरोगा गौरव सिंह अपने हल्का नंबर तीन में जमकर अवैध वसूली कर रहा है। इस खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस विभाग ने आखिरकार दरोगा गौरव सिंह को हल्का नंबर तीन से हटा दिया गया है। सूत्रों की माने तो  विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद दरोगा गौरव सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती हैं या फिर गौरव सिंह को मेरठ के लिए रवाना किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल