देशी आम के पेडों का अवैध रूप से हो रहा कटान



देशी आम के पेडों का अवैध रूप से हो रहा कटान

राकेश मौर्य 
विशेष संवाददाता 

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के उत्तर खीरी वन प्रभाग मे शातिर लकडकट्टे बिना परमिट धडल्ले से हरे भरे व बेशकीमती पेडों का सफाया कर रहे हैं। रमियाबेहड क्षेत्र में भी अवैध रूप से काटे गए देशी आम की लकडी लबेदपुर में एकत्रित की जा रही हैं। शिकायत के बावजूद वन विभाग के लकडकट्टों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहा हैं और न ही अवैध रूप से काटी गई लकडी को जब्त किया है।  

जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा रमियाबेहड़ क्षेत्र के लबेदपुर गांव मे देखने को मिला। लबेदपुर गांव में अमीन नामक  लकडी आढती की आढत के पीछे एक प्लाट खाली पडा है। इस खाली प्लाट को बीते कुछ दिनों से शातिर लकडकट्टों ने अपनी फड बना लिया हैं। बताते है कि शातिर लकडकट्टे सरेआम देशी आम के हरे भरे पेडों को काट रहे है तथा अवैध रूप से काटे गए पेडों की लकडी को लबेदपुर स्थित खाली प्लाट में डाल रहे हैं। 
वर्तमान समय में इस प्लाट में करीब एक ट्रक से अधिक देशी आम की बेशकीमती लकडी पडी है। 

इस बाबत धौरहरा रेंजर से मालुमात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे किसी भी कटान का परमिट जारी नही किया गया है, ऐसे किसी भी कटान की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर किसी लकडकट्टे ने अवैध कटान किया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

फिलहाल यह तो तय है कि रमियाबेहड़ इलाके में वन विभाग के क्षेत्रीय अफसरों व कर्मचारियों की मिलीभगत से आम, जामुन व शीशम समेत प्रतिबंधित व बेशकीमती पेडों का अवैध कटान धडल्ले से जारी हैं। अब देखना यह है कि उत्तर खीरी वन प्रभाग के डीएफओ अपने विभाग के भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों की कार्यशैली पर क्या कार्रवाई करते है  ?

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल