महेवागंज पुलिस ने 315बोर तमंचे के साथ साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 महेवागंज पुलिस ने 315बोर तमंचे के साथ  साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमित मौर्य 

के जी एन लाइव न्यूज 

चीफ एडिटर


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की महेवागंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अदद 315बोरअसलाहा एक जिन्दा कारतूस वह एक खोखा कारतूस बरामद की है। महेवागंज पुलिस ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को कोतवाली भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार महेवागंज चौकी इंचार्ज को मुखबिर ने सुचना दी कि शिवाला पुर चौराहे के पास सुनील यादव पुत्र लल्लू राम यादव निवासी भगौतीपुर चौकी ओयल थाना खीरी निवासी युवक अवैध असलहे के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में  मौजूद हैं। अवैध असलहे की सूचना पर उप निरीक्षक विपिन कुमार  ने अपनी टीम कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा कांस्टेबल शिवम् मिश्रा कांस्टेबल संजू यादव की संयुक्त टीम ने शिवाला पुर चौराहे पर घेरा बंदीकर अभियुक्त सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस टीम को उसके पास से 315बोर  एक तमंचा व एक खोखा  जिन्दा  कारतूस बरामद हुए।

महेवा गंज पुलिस ने पुछताछ के बाद3/25के तहत कार्रवाई करते हुए  युवक को कोतवाली भेज दिया है।





के जी एन लाइव न्यूज चैनल पर समाचार एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें।


मोo  9721300567

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल