पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों के पोंछे आंसू, पढाई दवाई का दिया भरोसा, और जरूरतमंदो को दिए 100000 एक लाख रुपये
पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों के पोंछे आंसू, पढाई दवाई का दिया भरोसा, और जरूरतमंदो को दिए 100000 एक लाख रुपये
अमित मौर्य चीफ एडिटर
लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर-खीरी पलिया के ग्राम मुजहा न04 में मृतक राकेश राजभर पुत्र मनई के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, मृतक राकेश राजभर की तालाब में डूबने से हुई थी मौत, पता चलने पर विधायक रोमी साहनी मृतक के घर पहुंचे ओर मृतक की पत्नी सोनू देवी राजभर को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ओर बेटियों की पढ़ाई दवाई का दिया भरोसा , कहा जब तक हम है परिवार को कोई भी परेशान होने की जरूरत नही है, ग्राम कृष्णानगर के संदीप पुत्र लालजी प्रसाद आग से जल कर घायल हो गए विधायक ने इलाज के लिए दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्राम आशाटांडा के रघुवीर सिंह को दिए 10000 दस हजार रुपये, पलिया के सरताज अंसारी को दी
10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, ग्राम भरिगवा के रामेश्वर व अवधेश अग्निपीड़ितों को विधायक ने दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, मुबारक अली को इलाज के लिए विधायक ने दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता, भीरा के जितेन्द्र कुमार को दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्राम पसियापुर के नन्दकिशोर को दिए 5000 पांच हजार रुपये, सुमन देवी शाहपुर को दिए 5000 पांच हजार रुपये,मनीषा पुत्री राधेश्याम ग्राम हँसनगर मिर्चिया को विधायक ने दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता,व हँसनगर के कुलदीप सिंह को ओरतो की मदद के लिए दिये 5000 पांच हजार रुपये विकास पुत्र सुरेश की माँ आशा देवी को इलाज के लिए दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद, संसारपुर के पुत्तू लाल को इलाज के लिए दिए 3000 तीन हजार रुपये, ग्राम गुलाबनगर की शहरबानो पुत्री रियातुल्ला को इलाज के लिए दिये 2000 दो हजार रुपये, गोमती पत्नी निरंजन ग्राम गंगापुर को दिए 2000 दो हजार रुपये, नेत्रपाल पुत्र राजो भवानीपुर को दिए इलाज के लिए 2000 दो हजार रुपये, छोटे लाल नॉगवां को दिए 2000 दो हजार रुपये, राजेन्द्र पुत्र उजागर ग्राम फुलवरिया को 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, रामबिलास बसही,अर्जुन सुरजनपुर सहित सभी जरूरतमंदो को विधायक रोमी साहनी ने बांटे 100000 एक लाख रुपये
Comments
Post a Comment