Posts

Showing posts from January, 2022

यूपी सरकार का आदेश: 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

Image
यूपी सरकार का आदेश: 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज अमित मौर्य चीफ एडिटर  के जी एन लाइव न्यूज  लखीमपुर-खीरी यूपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 6 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। पहले यह आदेश 30 जनवरी के लिए जारी किए गए थे। अब इन्हें बढ़ाकर छह फरवरी तक कर दिया गया है। आदेश के अनुसार इस बीच कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। स्कूल कब खुलेंगे? इस पर फैसला छह फरवरी के बाद ही कुछ लिया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। पिछले दिनों कोरोना से मौत भी हुई हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक यूपी सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश को अब बढ़ाकर छह फरवरी तक कर दिया है। इससे पहले यह आदेश 23 जनवरी तक बंद करने का था। इसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 जनवरी किया था और अब 6 फरवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। एक दिन पहले 15 फरवरी तक स्कूल बंद रखने का जारी हुआ था आदेश सोशल मीडिया पर गुरुवार को यूप...

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

Image
लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर -अतिक्रमण के चलते महेवा गंज में प्रतिदिन जाम लग रही है। शहर के महेवा गंज में कोई भी सड़क हो हर सड़क पर प्रतिदिन लोग घंटों जाम में फंसते हैं। लखीमपुर : अतिक्रमण के चलते महेवा गंज में प्रतिदिन जाम लग रही है। महेवागंज की कोई भी सड़क हो हर सड़क पर प्रतिदिन लोग घंटों जाम में फंसते हैं। सबसे बड़ी बात से एंबुलेंस के लिए भी समस्या है। एंबुलेंस को जिला अस्पताल तक पहुंचने में कई बार जाम से जूझना पड़ता है। गुरुवार को महेवा गंज की शारद नगर रोड स्थित रपटा पुल से शारदा नगर जाने का मार्ग पर जाम लग गया। महेवा गंज रोड स्थित एक छोटा सा चौराहा है। यहां से एक रास्ता शारदा नगर से होते हुए ढखेरवा की ओर जा रहा है, एक रास्ता अंदेश नगर कीऔर दूसरा शहर  को जा रहा है। इस चौराहे पर दिन भर कई बार लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। इस जाम के झाम का सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण है।  इस रोड पर भी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर पूरी तरह कब्जा किया हुआ है। बाकी स्थान दुपहिया वाहनों...

आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी

Image
  आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी

शारदानगर रेंज के नकहा इलाके में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कटान, अफसर नहीं कर रहे भ्रष्ट वन दरोगा के खिलाफ कार्यवाही

Image
शारदानगर रेंज के नकहा इलाके में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कटान,  अफसर नहीं कर रहे भ्रष्ट वन दरोगा के खिलाफ कार्यवाही राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज हमेशा ही अवैध कटान के चलते अखबारों व सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इसी रेंज की नकहा वन चौकी क्षेत्र के वन दरोगा शिवकुमार को भी सुर्खियों में बने रहने का चस्का लग गया है। शातिर लकड़कट्टों के साथ मिलकर वन दरोगा शिवकुमार अवैध कमाई के मोह-माया से बाहर निकलने की जगह और गहरे फंसते जा रहे हैं तथा लकड़ी माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन कर रह गये है। आलम यह है कि शारदानगर वन दरोगा शिवकुमार ने चंद रूपयों की एवज में लकड़ी माफिया से सांठगांठ कर अपनी वन चौकी क्षेत्र की बेशकीमती हरियाली को सरेआम नीलाम कर दिया है।  जानकारी के अनुसार दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज में नकहा वन चौकी क्षेत्र अपनी हरियाली के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। जहां आम शीशम सागौन जामुन समेत कई बेशकीमती पेड़ो की प्रजातियों से पूरा क्षेत्र सराबोर है। लेकिन शायद शातिर लकड़कट्टों की आंखों को नकहा क्षेत्...

फूलबेहड़ में पुलिस और SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च, चुनाव को लेकर की जा रहा तैयारियां

Image
फूलबेहड़ में पुलिस और SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च, चुनाव को लेकर की जा रहा तैयारियां अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी लखीमपुर-खीरी के फूलबेहड़ कोतवाली  क्षेत्र  में पुलिस और SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च, चुनाव को लेकर की जा रहा तैयारियां लखीमपुर-खीरी के फूलबेहड़ कोतवाली  क्षेत्र में फूलबेहड़ इंस्पेक्टर विमल गौतम और एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया फूलबेहड़ में पुलिस और SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च, चुनाव को लेकर की जा रहा तैयारियां यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही लखीमपुर-खीरी में आचार संहिता लग गई है. इसका असर शहरी क्षेत्र में दिखाई देने लगा है. चुनाव को देखते हुए आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. शहर के मुख्‍य मार्गों पर एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च कर शहर की जनता को इस बात का विश्‍वास भी दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्‍तैद हैं. बता दें कि लखी...

मायके से पत्नी नहीं आई तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Image
मायके से पत्नी नहीं आई तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान अमित मौर्य चीफ एडिटर के जी एन लाइव न्यूज हरदोई। शहर के मोहल्ला आवास विकास कालोनी में पत्नी के मायके से न आने से परेशान हलवाई ने फांसी लगा ली। खुदकुशी करने से पहले हलवाई के पत्नी से फोन पर बात करने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवास विकास कालोनी निवासी विकास (25) हलवाई था। शनिवार की देर रात विकास ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पिता रामनरेश ने बताया चार वर्ष पहले बेटे की शादी कासिमपुर के बिरौली गांव की रेशमा के साथ हुई थी। उनका एक बेटा प्रिंस है। तीन माह पूर्व विकास से अनबन होने पर रेशमा बेटे को लेकर मायके चली गई थी। तब से विकास उसे फोन कर वापस आने की बात कर रहा था, लेकिन वह वापस आने से मना कर रही थी। इसी बात से विकास परेशान रहता था। शनिवार की शाम विकास ने रेशमा से मोबाइल पर बात की। इसके कुछ देर बाद उसने फांसी लगा ली। रमनरेश ने बताया कि बेटे ने पत्नी के मायके से न आने की वजह से खुदकुशी की है। कोतवाली प्रभारी दीपक शुक्ला ने बताया कि हलवाई ने पत्नी के मायके से न आने की वजह से जान दी है। म...

नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीणों ने ऑनर किलिंग की जताई आशंका

Image
नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीणों ने ऑनर किलिंग की जताई आशंका नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीणों ने ऑनर किलिंग की जताई आशंका राकेश मौर्य विशेष संवाददाता/अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के सिसैया गांव में बीती शाम एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में हुई मौत को ऑनर किलिंग से जोड कर देखा जा रहा है। मृतका के परिवार वालों ने लडकी की मौत के एक घंटे के अन्दर ही रात के अंधेरे में शव को जला डाला। परिजनों द्वारा आनन फानन में लडकी का शव जलाये जाने से ग्रामीण प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं।  घटना की सूचना मिलने के बाद भी फूलबेहड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि दूसरे दिन देर शाम फूलबेहड़ पुलिस मामले की छानबीन करने मृतका के घर पहुंची। जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के सिसैया गांव में बीती शाम करीब साढे पांच बजे एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास एक पेड से लटकता पाया गया। आरोप है कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही मृतका के शव को नीचे उतार...

कांग्रेस प्रत्याशी रितु सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताई अपनी कार्ययोजना

Image
कांग्रेस प्रत्याशी रितु सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताई अपनी कार्ययोजना अमित मौर्य चीफ एडिटर  लखीमपुर-खीरी मोहम्मदी खीरी 144 विधानसभा मोहम्मदी की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रितु सिंह द्वारा मोहम्मदी नगर के ग्रीन व्यू मैरिज लॉन में  प्रेस वार्ता कर l  प्रत्याशी श्रीमती रितु सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी जी को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र की सभी महिलायों, पीड़ितो, शोषितों, वंचितो की लडाई लड़ने की बात कहीं l उन्होंने कहा की "आज कहीं भी महिलायें सुरक्षित नहीं हैं, महिलायों के साथ अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और उन्हें खुद भी हिंसा और बदसलूकी का शिकार होना पड़ा हैं इसलिए वो एक पीड़ित का दर्द बखूबी समझती हैं l  आज जब उन्हें काँग्रेस पार्टी ने मौका दिया है तो वह कोई भी पीड़ित हो चाहे महिला शोषण हो,भ्रष्टाचार हो, धर्म और जाति के नाम पर फैलाई जा रही नफरत हो, छोटे व्यापारियों की समस्या हो , बच्चो की पढाई और रोज़गार हो वह सभी मुद्दों पर संघर्ष करेंगी और न्याय, बराबरी और एकता को मोहम्मदी क्षेत्र में स्थापित करने की ओर काम करेंगी l " ज...

विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम का हुआ फर्स्ट रेंडमाइजेशनराजनीतिक दलों की मौजूदगी, कैमरे की निगरानी में हुई रेंडमाइजेशन प्रक्रिया

Image
विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम का हुआ फर्स्ट रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों की मौजूदगी, कैमरे की निगरानी में हुई रेंडमाइजेशन प्रक्रिया अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी लखीमपुर खीरी 17 जनवरी 2022 : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों की मौजूदगी, वीडियो कैमरे की निगरानी में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का फर्स्ट रेंडमाइजेशन हुआ। कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रथम रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों की मौजूदगी में कंप्यूटर के जरिए ईएमएस पर ऑनलाइन ईवीएम का फर्स्ट रेंडमाइजेशन कराया। रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा स्तर पर आवंटित हुई ईवीएम ( बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट) की सूची भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से साझा की गई। बताते चलें कि ईवीएम के रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया कैमरे की निगरानी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई। इस दौरान डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, एडीईओ/डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, प्रभारी अधिकारी ईवीएम/एसओसी ओपी अंजोर, निर्वा...

नेपाल जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश

Image
नेपाल जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। पलिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश पर कई मुकदमों में वारंट जारी हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था। एसपी खीरी संजीव सुमन ने सोमवार दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पलिया पुलिस 17 जनवरी सोमवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजारिया एचएस 181ए से अयूब पुत्र हसन रजा निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना पलिया को गिरफ्तार किया है। अयूब के विरुद्ध न्यायालय में चल रहे कई मुकदमों में वारंट जारी है। काफी दिनों से यह फरार चल रहा था। इस पर खीरी पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित है। अयूब की जामा तलाशी 12 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं उसे गुलराटांडा से नेपाल जाने वाले जंगल के रास्ते पर गिरफ्तार किया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

रिश्तेदारी में गए युवक के घर को चोरों ने बनाया निशाना

Image
रिश्तेदारी में गए युवक के घर को चोरों ने बनाया निशाना मैगलगंज। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव में सड़क किनारे स्थित एक मकान को चोरों ने निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। लालपुर निवासी प्रदीप कुमार गौतम पुत्र मनीराम गौतम अपने ममेरे साले की मृत्यु की सूचना पर नयागांव गए थे। मौके का फायदा उठाकर चोरों ने प्रदीप के घर को निशाना बनाया।ताला तोड़कर घुसे चोरों ने घर में रखे जेवरात मंगलसूत्र मांग टीका एक जोड़ी कुंडल बिछिया 2 जोड़ी बच्चों की पायल एक जोड़ी प्रवीण की पत्नी की पायल सहित पैसठ सौ रुपए नगद पर हाथ साफ कर ले गए। प्रवीण बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है।और पत्नी सरोजिनी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स का काम करती है।रोते हुए पत्नी सरोजिनी ने बताया कि बहुत ही मेहनत मजदूरी करके हम लोगों ने जैसे तैसे कुछ पूंजी और जेवर इकट्ठा किया था।लेकिन चोरों ने हमें किसी लायक नहीं छोड़ा। साथ ही पुलिसिया गस्त पर भी सवालिया निशान लग रहा है।आखिर सड़क के किनारे स्थित मकानों पर जब चोर ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। तो फिर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में इजाफा होना कोई ब...

नही रहे कमाल खान: संघर्ष और सफलता का दूसरा नाम, महज़ 61 साल की उम्र में पाई 610 सालो में हासिल होने वाली कामयाबी

Image
नही रहे कमाल खान संघर्ष और सफलता का दूसरा नाम, महज़ 61 साल की उम्र में पाई 610 सालो में हासिल होने वाली कामयाबी अमित मौर्य चीफ एडिटर (कृषि ग्रामीण नेशनल लाइव न्यूज चैनल लखीमपुर-खीरी) “ कमाल” के बिना अब पत्रकारिता कैसे होगी इसके ऊपर भले ही एनडीटीवी मंथन कर रहा हो। कमाल के बिना रूचि का जीवन कैसा होगा इसके दर्द का हम सबको अहसास हो सकता है। मगर कमाल ने अपनी ज़िन्दगी के महज़ 61 सालो में ही 610 सालो की उपलब्धि हासिल किया था। संघर्ष के साथ सफलता की अगर मिसाल जानना हो तो कमाल की ज़िन्दगी को देखे। कमाल एक अच्छे रिपोर्टर का ही नाम नही बल्कि एक फर्माबरदार बेटा, एक अच्छे पति और एक अच्छे अभिभावक का भी नाम था। कमाल से हमारी पहली मुलाकात लगभग एक दशक पहले हुई थी। कमाल लखनऊ की पत्रकारिता में एक बड़ा नाम उस समय हुआ करता था। बेशक उसके बाद से कमाल उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता में एक बड़ा नाम बने। उम्र भले 61 साल हो गई थी, मगर जोश और जज्बा बेशक 25 साल के नवजवानों जैसा था। होंठो पर मुस्कुराहट हमेशा रखने वाले कमाल एक बेहद संजीदा इंसान थे। उनकी एक मुस्कान पर खुद के सारे दर्द भुला दिए जाते थे। मुझे याद है सलाम का जवाब...

पडरिया तुला चौराहे पर थानाध्यक्ष की उपस्थिति मे सार्वजनिक व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

Image
पडरिया तुला चौराहे पर थानाध्यक्ष की उपस्थिति मे सार्वजनिक व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।  गगन मिश्रा   रिपोर्ट  लखीमपुर खीरी -इस बार का चुनाव मे चप्पे चप्पे पर रहेगी कैमरे की नजर।   प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए थानाध्यक्ष भीरा के मार्गदर्शन पर पडरिया तुला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने चौराहे के सभी सार्वजनिक व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। ये प्रक्रिया विधानसभा चुनावों मे कानून का उललंघन करने वालों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाने तथा घटना दुर्घटना का पर्दाफाश करने मे सहायक होगी।पुलिस विभाग ने जानकारी देकर बताया की सरकार के निर्देशों का पालन करने तथा क्षेत्र वासियों की सुरक्षा के लिये भीरा थाने की पुलिस तत्पर है तथा सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से एक्शन मे है।जहां सीसीटीवी कैमरे होने से अपराधी य संदिग्ध गतिविधियों वाले लोग न सिर्फ नजरों मे होंगे बल्कि कडी कार्यवाही से भी गुजरना होगा।लग रहा है योगी सरकार के आदेशों के चलते पुलिस विभाग अब किसी को बख्शने के मूड मे नहीं है।वहीं अब अपराधी...

बसहा माफी ग्राम पंचायत में प्रधान सेक्रेटरी नहीं दे रहे ध्यान बिकास की ओर

Image
बसहा माफी ग्राम पंचायत में  प्रधान सेक्रेटरी नहीं दे रहे ध्यान बिकास की ओर राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर-खीरी विकास खंण्ड फूल बहेड़ की ग्राम पंचायत बसहा माफी में आओ चलें एक नजर डालते हैं विकास की ओर जो प्रधान ग्राम विकास अधिकारी अपनी मनमानी तौर से जिस चीज में फायदा है उसी चीज का विकास हो रहा और बाकी सब ऐसे सब अधूरा पड़ा हुआ है 3 महीना पहले सेक्रेटरी साहब से फोन के माध्यम से साधन सीमित सरकारी सोसाइटी से होकर रास्ता खड़ंजा निकला हुआ जो रास्ता मैंने है। वह रास्ता पर काफी गंदगी जलभराव है।उसी रास्ते से अधिकारी  वह आम जनता को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं और ना ही वहां पर सफाई कर्मी आता है साफ करने के लिए उस रास्ते को लेकर सेक्रेटरी साहब से बात हुई थी मगर आज भी उस रास्ते का सुधार नहीं हुआ है और ना ही सफाई कर्मी को भेजकर रास्ते को साफ करवाने की कोशिश की गई बल्कि सब ऐसे ही पड़ा है फोन पर ग्राम विकास अधिकारी साहब ने कहा उसे हम जल्द ही साफ करवा देंगे और सही से नालियों से पानी निकल जाएगा और पानी नहीं रुकेगा बाकी हम रोड का रास्ता सही करवा देंगे। मगर सब ऐसे ही पड़ा  ...

वह रे मिश्राना पुलिस पिटता रहा चोर तमाशबीन बनी रही पुलिस ‌।

Image
वह रे मिश्राना पुलिस पिटता रहा चोर तमाशबीन बनी रही पुलिस ‌। अमित मौर्य चीफ एडिटर  लखीमपुर-खीरी लखीमपुर-खीरी के मिश्राना चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कपूरथला रविवार रात को चोरी करते पकड़ा गया युवक। मौके से एक साथी भागने में कामयाब कपूरथला में रविवार को देर रात चोरी को अंजाम देकर भाग रहे युवक को मोहल्लेवासियों ने पकड़ लिया और चोर की जमकर पिटाई कर दी ।  चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोबरा मोबाइल व मिश्राना पुलिस। पुलिस के पहुंचने  पर युवक ने मोहल्ले वासियों को गंदी-गंदी गालियां व जान से मारने की देता रहा धमकी तमाशबीन बनी रही पुलिस।  पिटती रही भीड़ पुलिस से लगाता रहा  चोर बचाने की  गुहार। पुलिस ने मोहल्ले वासियों से चोर को कोतवाली ले जाने को कहती रही ।  पुलिस का कहना है कि चोर इस्मैकिया है ।  अगर आप लोग चाहें तो इसे छोड़ दें।  चोर का दूसरा साथी  मौके से फरार  चोरी का माल बरामद । पुलिस के पहुंचने के बाद भी पिटते रहे मोहल्ले के लोग तमाशा देखती रही पुलिस।  पुलिस मोहल्ले वासियों से ही पूंछ रही चोर का पता।  म...

अफसरों से सांठगांठ कर बिना अनुमति वन विभाग की जमीन पर डाली जा रही फाइबर केबिल

Image
अफसरों से सांठगांठ कर बिना अनुमति वन विभाग की जमीन पर डाली जा रही फाइबर केबिल राकेश मौर्य  विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज के फूलबेहड़ वन चौकी क्षेत्र में सडक किनारे वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति के मोबाइल कम्पनी की फाइबर केबिल डाली जा रही हैं। आरोप है कि मोबाइल कम्पनी के ठेकेदार द्वारा वन विभाग के अफसरों से सांठगांठ कर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से फाइबर केबिल डालने का कार्य धडल्ले से किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद वन विभाग के अफसर व कर्मचारी कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही करने से कतरा रहे है। जिससे साफ साबित हो रहा है कि वन विभाग के भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों की मिलीभगत से ही पूरा खेल खेला जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज की फूलबेहड़ वन चौकी क्षेत्र के मझरा फार्म के पास सडक किनारे वन विभाग की जमीन पर एक मोबाइल कम्पनी के ठेकेदार देवेन्द्र कुमार द्वारा फाइबर केबिल डाली जा रही है। बताया जाता है कि ऐसे किसी भी कार्य के लिए ठेकेदार या कार्यदाई संस्था को संबंधित विभ...