विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम का हुआ फर्स्ट रेंडमाइजेशनराजनीतिक दलों की मौजूदगी, कैमरे की निगरानी में हुई रेंडमाइजेशन प्रक्रिया
विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम का हुआ फर्स्ट रेंडमाइजेशन
राजनीतिक दलों की मौजूदगी, कैमरे की निगरानी में हुई रेंडमाइजेशन प्रक्रिया
अमित मौर्य चीफ एडिटर
लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर खीरी 17 जनवरी 2022 : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों की मौजूदगी, वीडियो कैमरे की निगरानी में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का फर्स्ट रेंडमाइजेशन हुआ।
कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रथम रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों की मौजूदगी में कंप्यूटर के जरिए ईएमएस पर ऑनलाइन ईवीएम का फर्स्ट रेंडमाइजेशन कराया। रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा स्तर पर आवंटित हुई ईवीएम ( बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट) की सूची भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से साझा की गई।
बताते चलें कि ईवीएम के रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया कैमरे की निगरानी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई। इस दौरान डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, एडीईओ/डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, प्रभारी अधिकारी ईवीएम/एसओसी ओपी अंजोर, निर्वाचन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर अख्तर हुसैन, सहित सभी राष्ट्रीय व राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment