वह रे मिश्राना पुलिस पिटता रहा चोर तमाशबीन बनी रही पुलिस ।
वह रे मिश्राना पुलिस पिटता रहा चोर तमाशबीन बनी रही पुलिस ।
अमित मौर्य चीफ एडिटर
लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर-खीरी के मिश्राना चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कपूरथला रविवार रात को चोरी करते पकड़ा गया युवक। मौके से एक साथी भागने में कामयाब
कपूरथला में रविवार को देर रात चोरी को अंजाम देकर भाग रहे युवक को मोहल्लेवासियों ने पकड़ लिया और चोर की जमकर पिटाई कर दी ।
चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोबरा मोबाइल व मिश्राना पुलिस। पुलिस के पहुंचने पर युवक ने मोहल्ले वासियों को गंदी-गंदी गालियां व जान से मारने की देता रहा धमकी तमाशबीन बनी रही पुलिस।
पिटती रही भीड़ पुलिस से लगाता रहा चोर बचाने की गुहार।
पुलिस ने मोहल्ले वासियों से चोर को कोतवाली ले जाने को कहती रही ।
पुलिस का कहना है कि चोर इस्मैकिया है ।
अगर आप लोग चाहें तो इसे छोड़ दें।
चोर का दूसरा साथी मौके से फरार चोरी का माल बरामद ।
पुलिस के पहुंचने के बाद भी पिटते रहे मोहल्ले के लोग तमाशा देखती रही पुलिस।
पुलिस मोहल्ले वासियों से ही पूंछ रही चोर का पता।
मोहल्ले वासियों की कड़ी मशक्कत के बाद चोर को लेकर गयी पुलिस।
पुलिस ने युवक को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल ले गई। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में दर्ज कराई तहरीर।
मिश्राना पुलिस के खिलाफ मौहल्ले वासियों में काफी अक्रोश फैला हुआ है।
पुलिस की बातों से तो साफ पता चलता है कि शहर में नशीले पदार्थों का भी होता है व्यापार ।
मिश्राना पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शहर में चोरी व लूट की बढ़ती जा रही है घटनाएं।
Comments
Post a Comment