बसहा माफी ग्राम पंचायत में प्रधान सेक्रेटरी नहीं दे रहे ध्यान बिकास की ओर


बसहा माफी ग्राम पंचायत में  प्रधान सेक्रेटरी नहीं दे रहे ध्यान बिकास की ओर

राकेश मौर्य विशेष संवाददाता
लखीमपुर-खीरी विकास खंण्ड फूल बहेड़ की ग्राम पंचायत बसहा माफी में आओ चलें एक नजर डालते हैं विकास की ओर जो प्रधान ग्राम विकास अधिकारी अपनी मनमानी तौर से जिस चीज में फायदा है उसी चीज का विकास हो रहा और बाकी सब ऐसे सब अधूरा पड़ा हुआ है 3 महीना पहले सेक्रेटरी साहब से फोन के माध्यम से साधन सीमित सरकारी सोसाइटी से होकर रास्ता खड़ंजा निकला हुआ जो रास्ता मैंने है। वह रास्ता पर काफी गंदगी जलभराव है।उसी रास्ते से अधिकारी  वह आम जनता को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं और ना ही वहां पर सफाई कर्मी आता है साफ करने के लिए उस रास्ते को लेकर सेक्रेटरी साहब से बात हुई थी मगर आज भी उस रास्ते का सुधार नहीं हुआ है और ना ही सफाई कर्मी को भेजकर रास्ते को साफ करवाने की कोशिश की गई बल्कि सब ऐसे ही पड़ा है फोन पर ग्राम विकास अधिकारी साहब ने कहा उसे हम जल्द ही साफ करवा देंगे और सही से नालियों से पानी निकल जाएगा और पानी नहीं रुकेगा बाकी हम रोड का रास्ता सही करवा देंगे। मगर सब ऐसे ही पड़ा  कायदे से ग्राम पंचायत बसहा माफी की जांच की जाए कच्चे मार्ग खड़ंजा और आवासों की  जांच की जाए तो छोटी बड़ी कमी सब खुलकर सामने आ जाएंगी और ना ही प्रधान सेक्रेटरी जवाब दे पाएंगे क्योंकि सबको अपने-अपने परसेंटेज के चक्कर में कोई काम ग्राम पंचायत में अच्छे तरीके से नहीं हो रहा है बल्कि यह जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी की होती है अगर वह भी जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी नहीं निभा पारहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल