नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीणों ने ऑनर किलिंग की जताई आशंका
नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीणों ने ऑनर किलिंग की जताई आशंका
नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीणों ने ऑनर किलिंग की जताई आशंका
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के सिसैया गांव में बीती शाम एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में हुई मौत को ऑनर किलिंग से जोड कर देखा जा रहा है। मृतका के परिवार वालों ने लडकी की मौत के एक घंटे के अन्दर ही रात के अंधेरे में शव को जला डाला। परिजनों द्वारा आनन फानन में लडकी का शव जलाये जाने से ग्रामीण प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद भी फूलबेहड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि दूसरे दिन देर शाम फूलबेहड़ पुलिस मामले की छानबीन करने मृतका के घर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के सिसैया गांव में बीती शाम करीब साढे पांच बजे एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास एक पेड से लटकता पाया गया। आरोप है कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही मृतका के शव को नीचे उतार लिया तथा गुपचुप तरीके से उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। जिसके चलते नाबालिग लड़की की मौत को लेकर ग्रामीणों का शक गहराने लगा तथा फूलबेहड़ पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन सूचना मिलने के बावजूद फूलबेहड़ पुलिस मौके पर नही पहुंची। उधर मृतका के परिजनों ने गुपचुप तरीके से रात में ही मृतका के शव को जला डाला। सिसैया गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि मृतका का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका भेद खुल जाने से व बदनामी के डर के चलते परिवार वालों ने उसे मार डाला तथा तथा आत्महत्या का रुप देने के लिए पेड से लटका दिया। वहीं लडकी की मौत के एक घंटे के अन्दर ही परिजनों ने उसके शव को रात में वाल्मीकि के घर के पास जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों का तर्क है कि मृतका अविवाहित थी, हिंदू रीति रिवाज के तहत उसके शव को दफनाया जाना चाहिए था, लेकिन परिजनों ने उसके शव का दहन किया है, जिससे आशंका और प्रबल होती हैं। वही फूलबेहड़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कलामुद्दीन का कहना है कि मृतका बीमार रहती थी, जिसकी बीती शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जबकि फूलबेहड़ का कहना है कि लडकी ने पेड से लटक कर आत्महत्या की है। इस घटना के चौबीस घंटे बाद फूलबेहड़ पुलिस मामले की छानबीन करने मृतका के घर पहुंची तथा मृतका के परिजनों से मालुमात की।
इस बाबत फूलबेहड़ इंस्पेक्टर विमल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिजनों का कहना है कि मृतका परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी तथा गांव के बाहर एक पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment