नेपाल जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश

नेपाल जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश

राकेश मौर्य विशेष संवाददाता

लखीमपुर खीरी। पलिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश पर कई मुकदमों में वारंट जारी हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था।


एसपी खीरी संजीव सुमन ने सोमवार दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पलिया पुलिस 17 जनवरी सोमवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजारिया एचएस 181ए से अयूब पुत्र हसन रजा निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना पलिया को गिरफ्तार किया है। अयूब के विरुद्ध न्यायालय में चल रहे कई मुकदमों में वारंट जारी है। काफी दिनों से यह फरार चल रहा था। इस पर खीरी पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित है। अयूब की जामा तलाशी 12 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं उसे गुलराटांडा से नेपाल जाने वाले जंगल के रास्ते पर गिरफ्तार किया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल