शारदानगर रेंज के नकहा इलाके में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कटान, अफसर नहीं कर रहे भ्रष्ट वन दरोगा के खिलाफ कार्यवाही

शारदानगर रेंज के नकहा इलाके में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कटान,  अफसर नहीं कर रहे भ्रष्ट वन दरोगा के खिलाफ कार्यवाही

राकेश मौर्य
विशेष संवाददाता

लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज हमेशा ही अवैध कटान के चलते अखबारों व सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इसी रेंज की नकहा वन चौकी क्षेत्र के वन दरोगा शिवकुमार को भी सुर्खियों में बने रहने का चस्का लग गया है। शातिर लकड़कट्टों के साथ मिलकर वन दरोगा शिवकुमार अवैध कमाई के मोह-माया से बाहर निकलने की जगह और गहरे फंसते जा रहे हैं तथा लकड़ी माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन कर रह गये है। आलम यह है कि शारदानगर वन दरोगा शिवकुमार ने चंद रूपयों की एवज में लकड़ी माफिया से सांठगांठ कर अपनी वन चौकी क्षेत्र की बेशकीमती हरियाली को सरेआम नीलाम कर दिया है। 


जानकारी के अनुसार दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज में नकहा वन चौकी क्षेत्र अपनी हरियाली के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। जहां आम शीशम सागौन जामुन समेत कई बेशकीमती पेड़ो की प्रजातियों से पूरा क्षेत्र सराबोर है। लेकिन शायद शातिर लकड़कट्टों की आंखों को नकहा क्षेत्र की हरियाली खटक रही है। तभी तो शातिर लकड़कट्टों ने नकहा वन चौकी क्षेत्र के वन दरोगा शिवकुमार से सांठगांठ कर उसे अपने रंग में रंग लिया तथा मोटी कमाई का लालच देकर क्षेत्र की हरियाली को धड़ल्ले से कटान शुरू कर दिया। 
बताते है कि बीते चंद दिनों में ही वन दरोगा शिवकुमार की मेहरबानियों के चलते शातिर लकडकट्टों ने करीब दो दर्जन से अधिक आम की हरी भरी बागों का सफाया कर दिया। अभी हाल ही में वन दरोगा शिवकुमार की मिलीभगत के चलते शातिर लकडकट्टों ने कटकुसुमा में बरम बाबा स्थान के पास में देशी आम की हरी भरी बाग समेत कई बागो का सफाया कर डाला है। वन दरोगाओं की मेहरबानियां के सदका शातिर लकड़कट्टों ने अटकोनवा हरैय्या के पास चार दिन पहले करीब आम के पैंतीस देशी पेड़ों को काट डाला था। इस अवैध कटान को कराने वाला लकडकटटा तौफीक वन दरोगा शिवकुमार का बहुत ही करीबी दोस्त हैं। इस अवैध कटान की शिकायत होने पर वन दरोगा शिवकुमार ने अपना याराना निभाते हुए महज़ पच्चीस हजार रुपए का ही जुर्माना लगाया।
यह अवैध कटान तो सिर्फ बानगी भर है, इसके अलावा भी वन दरोगा शिवकुमार ने क्षेत्र की दर्जनों हरी भरी आम की बागों का सफाया करा दिया है। वन दरोगा शिवकुमार के इन कारनामों के चर्चे खीरी जनपद समेत वन विभाग के लखनऊ मुख्यालय तक है। नकहा क्षेत्र में यह चर्चा आम है कि वन दरोगा शिवकुमार अपनी अवैध कमाई का आधा हिस्सा शारदानगर रेंज कार्यालय में अफसरों व कर्मचारियों पर खर्च करता है। जिसके चलते वन दरोगा के खिलाफ कोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं होती और न ही नकहा क्षेत्र में होने वाले अवैध कटान की लकड़ी ही पकड़ी जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल