कांग्रेस प्रत्याशी रितु सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताई अपनी कार्ययोजना
कांग्रेस प्रत्याशी रितु सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताई अपनी कार्ययोजना
अमित मौर्य चीफ एडिटर
लखीमपुर-खीरी
मोहम्मदी खीरी 144 विधानसभा मोहम्मदी की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रितु सिंह द्वारा मोहम्मदी नगर के ग्रीन व्यू मैरिज लॉन में प्रेस वार्ता कर l प्रत्याशी श्रीमती रितु सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी जी को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र की सभी महिलायों, पीड़ितो, शोषितों, वंचितो की लडाई लड़ने की बात कहीं l उन्होंने कहा की "आज कहीं भी महिलायें सुरक्षित नहीं हैं, महिलायों के साथ अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और उन्हें खुद भी हिंसा और बदसलूकी का शिकार होना पड़ा हैं इसलिए वो एक पीड़ित का दर्द बखूबी समझती हैं l
आज जब उन्हें काँग्रेस पार्टी ने मौका दिया है तो वह कोई भी पीड़ित हो चाहे महिला शोषण हो,भ्रष्टाचार हो, धर्म और जाति के नाम पर फैलाई जा रही नफरत हो, छोटे व्यापारियों की समस्या हो , बच्चो की पढाई और रोज़गार हो वह सभी मुद्दों पर संघर्ष करेंगी और न्याय, बराबरी और एकता को मोहम्मदी क्षेत्र में स्थापित करने की ओर काम करेंगी l " जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा " मोहम्मदी क्षेत्र का संगठन, सभी कार्यकर्ता , सभी आवेदकगण पूरे मनोयोग से संघर्ष करते हुए रितु सिंह जी को विधानसभा भेजने का कार्य करेंगे l " जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा " उत्तर प्रदेश में प्रियंका गाँधी के नेत्रत्व में नई राजनीति की शुरुआत हो रही है और मोहम्मदी विधानसभा से रितु सिंह को विधायक बनाकर एक नया इतिहास रचेगी l पीड़ित और वंचित जब सत्ता को खुद हाथ में लेंगे तभी सही मायनों में विकास संभव हो पाएगा l " ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदी श्री सत्य बंधु गौड़ ने प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग देने की बात कही l कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष श्री बलराम वरुण जी ने किया l
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामकुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष पसगवां सुशील शुक्ला, अनिल गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार मिश्रा, श्रेयस मिश्रा, मोहम्मद नासिर खान, कल्लू मिश्रा,अंकित चौहान, राजेश विश्वकर्मा , मोहम्मद अनस, मोहम्मद मुजम्मिल्, कुलदीप राठौर, विजय कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह रघुनायक , दीपक त्रिवेदी आदि कार्यकर्ताओ और वरिष्ठजनों ने कार्यक्रम में सहभागिता की l
Comments
Post a Comment