पडरिया तुला चौराहे पर थानाध्यक्ष की उपस्थिति मे सार्वजनिक व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

पडरिया तुला चौराहे पर थानाध्यक्ष की उपस्थिति मे सार्वजनिक व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। 

गगन मिश्रा   रिपोर्ट

 लखीमपुर खीरी -इस बार का चुनाव मे चप्पे चप्पे पर रहेगी कैमरे की नजर।
 
प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए थानाध्यक्ष भीरा के मार्गदर्शन पर पडरिया तुला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने चौराहे के सभी सार्वजनिक व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।

ये प्रक्रिया विधानसभा चुनावों मे कानून का उललंघन करने वालों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाने तथा घटना दुर्घटना का पर्दाफाश करने मे सहायक होगी।पुलिस विभाग ने जानकारी देकर बताया की सरकार के निर्देशों का पालन करने तथा क्षेत्र वासियों की सुरक्षा के लिये भीरा थाने की पुलिस तत्पर है तथा सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से एक्शन मे है।जहां सीसीटीवी कैमरे होने से अपराधी य संदिग्ध गतिविधियों वाले लोग न सिर्फ नजरों मे होंगे बल्कि कडी कार्यवाही से भी गुजरना होगा।लग रहा है योगी सरकार के आदेशों के चलते पुलिस विभाग अब किसी को बख्शने के मूड मे नहीं है।वहीं अब अपराधी  भी कैमरे लगने से दहशत मे होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल