लकडी ठेकेदार के साथ हुई लूट का खुलासा करने में फूलबेहड़ पुलिस नाकाम
लकडी ठेकेदार के साथ हुई लूट का खुलासा करने में फूलबेहड़ पुलिस नाकाम राकेश मौर्य (विशेष संवाददाता ) लखीमपुर खीरी। लखीमपुर: पतरासी मार्ग पर तेतारपुर के पास बाइक से घर लौट रहे लकडी ठेकेदार के साथ हुई लूट के मामले में फूलबेहड़ पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं। फूलबेहड़ पुलिस ने लूट का खुलासा करना तो दूर की बात, अभी तक रिपोर्ट तक दर्ज नही की है। जबकि लूट का शिकार हुए पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस को दी तहरीर म एक लुटेरे को नामजद भी किया था। जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी निसार अली का बेटा जैनुल लकडी की ठेकेदारी का काम करता है। मंगलवार को जैनुल अपने मामा से रुपये लेने अपने ननिहाल बेचेपुरवा गांव गया था। जहां से वह देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह खइयां पुलिस पिकेट से आगे तेतारपुर गांव की ओर बढा कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर जबरन रोक लिया तथा जान से मार डालने की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद 11 हजार रुपये की नगदी लूट की और मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद पीड़ित ठेकेदार जैनुल ने महेवागंज पुलिस को सूचना दी, लेकिन महेवागंज पुलिस ...