Posts

Showing posts from April, 2021

लकडी ठेकेदार के साथ हुई लूट का खुलासा करने में फूलबेहड़ पुलिस नाकाम

  लकडी ठेकेदार के साथ हुई लूट का खुलासा करने में फूलबेहड़ पुलिस नाकाम    राकेश मौर्य (विशेष संवाददाता ) लखीमपुर खीरी।  लखीमपुर: पतरासी मार्ग पर तेतारपुर के पास बाइक से घर लौट रहे लकडी ठेकेदार के साथ हुई लूट के मामले में फूलबेहड़ पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं। फूलबेहड़ पुलिस ने लूट का खुलासा करना तो दूर की बात, अभी तक रिपोर्ट तक दर्ज नही की है। जबकि लूट का शिकार हुए पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस को दी तहरीर म एक लुटेरे को नामजद भी किया था। जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी निसार अली का बेटा जैनुल लकडी की ठेकेदारी का काम करता है। मंगलवार को जैनुल अपने मामा से रुपये लेने अपने ननिहाल बेचेपुरवा गांव गया था। जहां से वह देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह खइयां पुलिस पिकेट से आगे तेतारपुर गांव की ओर बढा कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर जबरन रोक लिया तथा जान से मार डालने की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद 11 हजार रुपये की नगदी लूट की और मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद पीड़ित ठेकेदार जैनुल ने महेवागंज पुलिस को सूचना दी, लेकिन महेवागंज पुलिस ...

लकडी ठेकेदार से बाइक सवार लुटेरों ने 11 हजार लूटे

 लकडी ठेकेदार से बाइक सवार लुटेरों ने 11 हजार लूटे राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। लखीमपुर पतरासी मार्ग पर तेतारपुर के पास बाइक से घर लौट रहे लकडी ठेकेदार को बाइक सवार बदमाशों ने जबरन रोक कर 11 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने फूलबेहड़ कोतवाली में लूट की वारदात की तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।  जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी निसार अली का बेटा जैनुल लकडी की ठेकेदारी का काम करता है। बीते दिन जैनुल अपने मामा से रुपये लेने अपने ननिहाल बेचेपुरवा गांव गया था। जहां से वह देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह खइयां पुलिस पिकेट से आगे तेतारपुर गांव की ओर बढा कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर जबरन रोक लिया तथा जान से मार डालने की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद 11 हजार रुपये की नगदी लूट की  और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ठेकेदार जैनुल ने महेवागंज पुलिस को सूचना दी, लेकिन महेवागंज पुलिस ने उसे फूलबेहड़ थाना क्षेत्र...

चंद पैसों की खातिर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

  चंद पैसों की खातिर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर-खीरी चीफ एडिटर:अमित मौर्य ओयल(लखीमपुर-खीरी) पेंशन का पैसा न देने पर बेटे ने मां के सिर पर बांके से हमला कर मां की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर  आरोपी मौके से भाग निकला।  ओयल चौकी  के गांव परवनसिंह पुरवा निवासी मृतका के पोत्र मुकेश ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई करन दादी रामरती (70) वर्षीय पत्नी लोकतंत्र सेनानी स्व.रामनरेश के साथ दिल्ली में रह कर काम करते हैं। चार दिन पहले मकान की छत डलवाने के लिए वह दादी के साथ गांव आए थे। उसके चाचा सतेंद्र उर्फ (पिंकू) दादी से पेंशन का आधा पैसा मांग रहे थे। पोत्र  मुकेश के मुताबिक दादी ने कहा कि जब तक मकान नहीं बन जाता है तब तक वह पैसा नहीं देंगी। मकान बनाने के बाद जो पैसा बचेगा उसे बड़े पुत्र रघुनाथ के परिवार वालों और दूसरे पुत्र सतेंद्र को दें देंगी। इससे नाराज सतेंद्र नाराज हो गया। ब्रहस्पति वार की सुबह बांका लेकर आ गया और मां के चेहरे ,सिर व गले पर वार कर के  मां को मौत के घाट उतार दिया। यह देख काम कर रहे राजमिस्त्री और मजदूर शोर मचाते...

फर्जी चलने वाले हॉस्पिटलों को स्वस्थ विभाग ने दी नोटिस मगर अभी तक नहीं दिखा पाए कोई कागजात हॉस्पिटल मालिक स्वस्थ विभाग मेन

  फर्जी चलने वाले हॉस्पिटलों को स्वस्थ विभाग ने दी नोटिस मगर अभी तक नहीं दिखा पाए कोई कागजात हॉस्पिटल मालिक  स्वस्थ विभाग मेन नीरज यादव (जिला संवाददाता) के जी एन लाइव न्यूज (लखीमपुर-खीरी) लखीमपुर-खीरी रमिया बेहड़ क्षेत्र  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  सीएससी से चंद कदम दूर चल रहे डिलाइट एंड ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल* जो प्राथमिकता से खबर प्रकाशित हुई थी उस संबंध में सीएससी प्रभारी ने जितने हॉस्पिटल बिग रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के चल रहे थे उनको नोटिस भेजी थी मगर अभी तक किसी हॉस्पिटल से कोई जवाब नहीं दिया गया  हैं सीएससी प्रभारी सुभाष वर्मा से फोन से बात हुई तो उन्होंने बताया अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है मैंने नोटिस तो दी थी मगर दो दिन के बाद अगर दो दिन में अगर कोई जवाब नहीं आता तो मैं तत्काल हॉस्पिटल सीज कर दिए जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मगर नोटिस दिए कई दिन हो गए हैं हमको तो लग रहा है गुलाबी नोटों के चक्कर में कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं सुभाष वर्मा सीएससी प्रभारी क्योंकि अगर कहीं पर कोई कमियां नजर आती हैं तो हॉस्पिटल या क्लीनिक एक या 2 दिन के अंदर सारे डॉक...

फिरोजाबाद के टूण्डला में हुआ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन सीयर देवी माता मंदिर पर किये दर्शन, चढ़ाया झंडा, मीडिया से हुये रूबरू

Image
फिरोजाबाद के टूण्डला में हुआ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन सीयर देवी माता मंदिर पर किये दर्शन, चढ़ाया झंडा, मीडिया से हुये रूबरू के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर: अमित मौर्य  उत्तर प्रदेश जनपद फिरोजाबाद में जब सभी गरीबों को लग जायेगी फ्री वैक्सीन तब लगवायेंगे-अखिलेश यादव फिरोजाबाद के टूण्डला में हुआ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन सीयर देवी माता मंदिर पर किये दर्शन, चढ़ाया झंडा, मीडिया से हुये रूबरू फिरोजाबाद-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जिले में आगमन हुआ    इसी के साथ वे अपने निर्धारित समय पर टूण्डला के सीयर देवी माता मंदिर पर पहुंचे, जहां काफी संख्या में सपा के दिग्गज नेताओं का पूर्व से ही जमावड़ा रहा। वहां उन्होंने माता सीयर देवी के दर्शन किये और दर्शन करने के साथ ही झंडा भी चढ़ाया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि यह बहुत ही ऐतिहासिक स्थल है साथ ही बहुत से मेहनत करने वाले किसानों की कुलदेवी भी हैं। बताया कि आज माता के दर्शन करने का मौका मिला है तो यह भी कामना करते हैं कि उप्र खुशहाली क...

बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या चार से बढ़कर 24हो गई।

Image
  बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या चार से बढ़कर 24हो गई।   के जी एन लाइव न्यूज अमित मौर्य चीफ एडिटर बीजापुर, -04 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को लगभग चार घंटे चली मुठभेड़ के एक दिन बाद आज दिन में शहीद जवानों की संख्या चार से बढ़कर 24हो गयी और 31 जवान घायल हैं। पुलिस सूत्रों ने मुठभेड़ के बाद आज प्राप्त सूचनाओं के हवाले से कहा कि 24 जवान शहीद हुए हैं। वहीं 31 जवानों के घायल होने की पुष्टि हुयी है, जिनमें से लगभग एक दर्जन को इलाज के लिए राजधानी रायपुर भेज दिया गया है। शेष का इलाज यहीं पर अस्पताल में चल रहा है। घायल जवानों में भी कुछ ही हालत काफी गंभीर बनी हुयी है। पुलिस का मानना है कि कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है, जिनके शव नक्सलियों के कब्जे में ही हैं प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जंगल में पहाड़ियों से घिरे इलाके में सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के संयुक्त गश्ती दल पर हमला किया। गश्ती दल में भी सैकड़ों जवान शामिल थे। बताया गया है कि नक्सली पहाड़ियों पर से हमला कर रहे थे। इस बीच आज और अधिक संख्या में पुलिस ब...

पट्टेदारों के जमीन पर स्टे होने के बावजूद भी दबंगों ने जबरन अवैध रूप से मिट्टी खनन कर खाई बनाई*

Image
  पट्टेदारों के जमीन पर स्टे होने के बावजूद भी दबंगों ने जबरन अवैध रूप से मिट्टी खनन कर खाई बनाई के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर-अमित मौर्य  लखीमपुर-खीरी         लखीमपुर खीरी जनपद के तहसील पलिया कला के अंतर्गत थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहिम पुरी कॉलोनी में बृजमोहन पुत्र शंकर, परशुराम पुत्र बृजमोहन और मालती देवी पत्नी जवाहिर के पट्टे वाली जमीन पर स्टे होने के बावजूद भी विपक्षी प्रदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी ग्राम पंचायत इब्राहिम पुरी कॉलोनी ने मेरे पट्टे वाली जमीन पर अवैध रूप से तथा दबंगई के बल से अपने तीन ट्रैक्टर लगाकर कराहे से मिट्टी खींचकर खेत को खाई में तब्दील कर दिया है  और जान से मारने की धमकी देता है यह घटना दिनांक 21/03/2021 की है जिसकी तहरीर पीड़ित व्यक्ति ने तहसीलदार महोदय और थानाअध्यक्ष महोदय जी को दिनांक 21/03/2021को दिया परंतु पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की और दिनांक 22/03/2021 को जनसुनवाई पोर्टल पर भी कंप्लेंट दर्ज कराई गई आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्तियों का कहना है कि हमारे पट्टे वाली जमीन पर अवैध रूप...

भटपुरवा ग्राम प्रधान जीत राम अनवार द्वारा पट्टे के नाम पर वसूले गए 40 40 हजार रुपए गरीब किसानों से

Image
भटपुरवा ग्राम प्रधान जीत राम अनवार द्वारा पट्टे के नाम पर वसूले गए 40 40 हजार रुपए गरीब किसानों से    के जी एन लाइव न्यूज    राकेश मौर्य( विशेष संवाददाता) लखीमपुर-खीरी लखीमपुर-खीरी - तहसील धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटपुरवा कला के ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी अनवर के द्वारा पट्टे के नाम पर गांव के गरीब लोगों से पट्टे के नाम पर वसूले 40 /40 हजार रुपए आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी ने गरीब जनता से रुपए लेकर जनता को इस प्रकार से गुमराह किया है कि पट्टे का लालच देकर उनको वन विभाग की फर्जी पट्टे की सनद बना कर दी जिनमें गांव की गरीब जनता का कोई स्वामित्व नहीं होगा ऐसा उस फर्जी पट्टे की सनद में लिखा है उस जमीन पर गरीब किसान ना खेती कर सकते और ना ही उस पर वन विभाग की जमीन से कोई लाभ ले सकते हैं जब के लिए गरीब जनता ने ग्राम प्रधान से खेती करने के लिए अथवा कृषि कार्य के लिए पट्टा बनवाने की अरजी की थी जिसके नाम पर ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी अनवार ने प्रत्येक गरीब व्यक्ति से 40/40 हजार रुपए वसूली और गरीब जनता को गुमराह किया आए तीनों गरीब जनता द...

लखीमपुर-खीरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फूलबेहड़ रोड पर बेहटा जंगल के पास से कार बरामद।

Image
  लखीमपुर-खीरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फूलबेहड़ रोड पर बेहटा जंगल के पास से कार बरामद  के जी एन लाइव न्यूज अमित मौर्य:(चीफ एडिटर) लखीमपुर-खीरी एलआरपी रोड पर स्थित एकेसी हुंडई शोरूम से बंदूक की नोक पर i20 गाड़ी लेकर बदमाश भाग गए थे । खबर मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की जिससे बदमाश फूलबेहड़ रोड पर स्थित बेहटा जंगल के निकट नहर के पास कार को छोड़ दिया और उसकी चाभी नहर में फेंक दी और बदमाश फरार हो गए पुलिस ने कार बरामद कर ली हैं।  ज्ञात रहे कि बदमाश एकेसी हुंडई शोरूम पर आए थे और ट्रायल पर गाड़ी ली। नकहा रोड की तरफ गए। शोरूम के कर्मचारियों को बंदूक दिखा कर मारा उनके मोबाइल भी छीन लिया नकहा से गाडी लेकर  फरार हो गए थे। मौके पर शोरूम कर्मचारी पहुंच गये थे पुलिस को घटना की जानकारी दी थी जिससे पुलिस सक्रिय हुई थी और उसने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी थी  बदमाश अपने को घिरा देख कार छोड़कर फरार हो गए।  एकेसी हुंडई शोरूम के मालिक अशोक अग्रवाल बोले की गाड़ी लूटकर भागा शख्स पहली नजर में लग रहा आतंकवादी, मालिक अशोक अग्रवाल ने कहा कि गाड़ी तो बरामद हो गई है लेकिन मा...

मोहम्मदी कस्बे में प्रेम प्रसंग के कारण पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या डबल मर्डर से कस्बे में फैली दहशत

Image
मोहम्मदी कस्बे में प्रेम प्रसंग के कारण पति-पत्नी की गोली  मारकर हत्या डबल मर्डर से कस्बे में फैली दहशत अमित मौर्य (के जी एन लाइव न्यूज) लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के कस्बा मोहम्मदी में बीती रात हमलावर ने घर में घुसकर एक दंपति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। वारदात की सूचना पाकर खीरी पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कस्बा मोहम्मदी के मोहल्ला इस्लामाबाद  निवासी रामकृष्ण 45 वर्ष व उसकी पत्नी गुड्डी 35 वर्ष को बीती रात अपने घर में थे। बताते है कि करीब साढे दस बजे घर में घुस कर हमलावर ने देशी तमंचे से दोनों को गोली मार दी। जिससे गोली लगने से घायल पति पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। उसकी ...