लखीमपुर-खीरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फूलबेहड़ रोड पर बेहटा जंगल के पास से कार बरामद।

 लखीमपुर-खीरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फूलबेहड़ रोड पर बेहटा जंगल के पास से कार बरामद 

के जी एन लाइव न्यूज

अमित मौर्य:(चीफ एडिटर)



लखीमपुर-खीरी एलआरपी रोड पर स्थित एकेसी हुंडई शोरूम से बंदूक की नोक पर i20 गाड़ी लेकर बदमाश भाग गए थे । खबर मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की जिससे बदमाश फूलबेहड़ रोड पर स्थित बेहटा जंगल के निकट नहर के पास कार को छोड़ दिया और उसकी चाभी नहर में फेंक दी और बदमाश फरार हो गए पुलिस ने कार बरामद कर ली हैं। 

ज्ञात रहे कि बदमाश एकेसी हुंडई शोरूम पर आए थे और ट्रायल पर गाड़ी ली। नकहा रोड की तरफ गए। शोरूम के कर्मचारियों को बंदूक दिखा कर मारा उनके मोबाइल भी छीन लिया नकहा से गाडी लेकर  फरार हो गए थे। मौके पर शोरूम कर्मचारी पहुंच गये थे पुलिस को घटना की जानकारी दी थी जिससे पुलिस सक्रिय हुई थी और उसने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी थी  बदमाश अपने को घिरा देख कार छोड़कर फरार हो गए।

 एकेसी हुंडई शोरूम के मालिक अशोक अग्रवाल बोले की गाड़ी लूटकर भागा शख्स पहली नजर में लग रहा आतंकवादी,

मालिक अशोक अग्रवाल ने कहा कि गाड़ी तो बरामद हो गई है लेकिन मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए जिससे खुलासा हो सके की आरोपी का कोई आतंकी कनेक्शन तो नही है चुकीं इसने अपने कागजात फरीदकोट के दिये थे जो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर है इसीलिए हमें शक होता है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले मेंआरोपी ने हुंडई शो रूम के प्रबंधक से भी मोबाइल पर बात की। कहा मैंने गाड़ी लूटी नही बल्कि स्टाफ के कर्मचारियों के खराब व्यवहार का सबक सिखाया है।


Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल