मोहम्मदी कस्बे में प्रेम प्रसंग के कारण पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या डबल मर्डर से कस्बे में फैली दहशत

मोहम्मदी कस्बे में प्रेम प्रसंग के कारण पति-पत्नी की गोली  मारकर हत्या डबल मर्डर से कस्बे में फैली दहशत

अमित मौर्य (के जी एन लाइव न्यूज)

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के कस्बा मोहम्मदी में बीती रात हमलावर ने घर में घुसकर एक दंपति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। वारदात की सूचना पाकर खीरी पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक कस्बा मोहम्मदी के मोहल्ला इस्लामाबाद  निवासी रामकृष्ण 45 वर्ष व उसकी पत्नी गुड्डी 35 वर्ष को बीती रात अपने घर में थे। बताते है कि करीब साढे दस बजे घर में घुस कर हमलावर ने देशी तमंचे से दोनों को गोली मार दी। जिससे गोली लगने से घायल पति पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर एडिशनल एसपी व एसपी विजय ढुल भी मौके पर पहुंच गये तथा परिजनों से वारदात के संबंध मे मालुमात की। 

बताते हैं कि रामकृष्ण की पत्नी गुड्डी का पास के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर आरोपी से रामकृष्ण का विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद के बाद आरोपी युवक तमंचा लेकर रामकृष्ण के घर घुस गया। जहां उसने एक गोली हवा में चलाई फिर दूसरी गोली रामकृष्ण को मारी तथा तीसरी गोली उसने गुड्डी देवी को मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल