फर्जी चलने वाले हॉस्पिटलों को स्वस्थ विभाग ने दी नोटिस मगर अभी तक नहीं दिखा पाए कोई कागजात हॉस्पिटल मालिक स्वस्थ विभाग मेन

 फर्जी चलने वाले हॉस्पिटलों को स्वस्थ विभाग ने दी नोटिस मगर अभी तक नहीं दिखा पाए कोई कागजात हॉस्पिटल मालिक  स्वस्थ विभाग मेन


नीरज यादव (जिला संवाददाता)
के जी एन लाइव न्यूज (लखीमपुर-खीरी)

लखीमपुर-खीरी रमिया बेहड़ क्षेत्र  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  सीएससी से चंद कदम दूर चल रहे डिलाइट एंड ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल* जो प्राथमिकता से खबर प्रकाशित हुई थी उस संबंध में सीएससी प्रभारी ने जितने हॉस्पिटल बिग रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के चल रहे थे उनको नोटिस भेजी थी मगर अभी तक किसी हॉस्पिटल से कोई जवाब नहीं दिया गया  हैं सीएससी प्रभारी सुभाष वर्मा से फोन से बात हुई तो उन्होंने बताया अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है मैंने नोटिस तो दी थी मगर दो दिन के बाद अगर दो दिन में अगर कोई जवाब नहीं आता तो मैं तत्काल हॉस्पिटल सीज कर दिए जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मगर नोटिस दिए कई दिन हो गए हैं हमको तो लग रहा है गुलाबी नोटों के चक्कर में कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं सुभाष वर्मा सीएससी प्रभारी क्योंकि अगर कहीं पर कोई कमियां नजर आती हैं तो हॉस्पिटल या क्लीनिक एक या 2 दिन के अंदर सारे डॉक्यूमेंट पेस कर देता है  मगर हफ्ते बीत जाने के बाद अगर हॉस्पिटल संचालक कोई हॉस्पिटल के कागजात ना दिखाएं तो समझ लीजिए वह एक-दो दिन नहीं दो 4 महीने भी लग जाएंगे मगर तब तक करोना के महामारी में नहीं पता चल पाएगा की कौन पॉजिटिव है कौन नहीं क्योंकि उनको तो सिर्फ पैसों से मतलब है अब 2 दिन के अंदर देखते हैं हॉस्पिटल व क्लीनिक जितने धड़ल्ले से चल रहे हैं उन पर कार्रवाई करते हैं कि यह मामला और आगे बढ़ जाने के बाद अपने काबू में आते हैं सीएससी प्रभारी उसके बाद में कोई अहम कदम उठाते हैं कि नहीं

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल