भटपुरवा ग्राम प्रधान जीत राम अनवार द्वारा पट्टे के नाम पर वसूले गए 40 40 हजार रुपए गरीब किसानों से

भटपुरवा ग्राम प्रधान जीत राम अनवार द्वारा पट्टे के नाम पर वसूले गए 40 40 हजार रुपए गरीब किसानों से 
 
के जी एन लाइव न्यूज
  
राकेश मौर्य( विशेष संवाददाता)
लखीमपुर-खीरी

लखीमपुर-खीरी - तहसील धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटपुरवा कला के ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी अनवर के द्वारा पट्टे के नाम पर गांव के गरीब लोगों से पट्टे के नाम पर वसूले 40 /40 हजार रुपए आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी ने गरीब जनता से रुपए लेकर जनता को इस प्रकार से गुमराह किया है कि पट्टे का लालच देकर उनको वन विभाग की फर्जी पट्टे की सनद बना कर दी जिनमें गांव की गरीब जनता का कोई स्वामित्व नहीं होगा ऐसा उस फर्जी पट्टे की सनद में लिखा है उस जमीन पर गरीब किसान ना खेती कर सकते और ना ही उस पर वन विभाग की जमीन से कोई लाभ ले सकते हैं जब के लिए गरीब जनता ने ग्राम प्रधान से खेती करने के लिए अथवा कृषि कार्य के लिए पट्टा बनवाने की अरजी की थी जिसके नाम पर ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी अनवार ने प्रत्येक गरीब व्यक्ति से 40/40 हजार रुपए वसूली और गरीब जनता को गुमराह किया आए तीनों गरीब जनता दर-दर भटक रही ना तो उसे कोई न्याय मिल रहा है गरीब जनता ने शासन प्रशासन से गुहार की लेकिन शासन प्रशासन ने अनदेखा कर दिया और कोई सुनवाई नहीं की जा रही है गरीब जनता के पास रुपए का अभाव हो जाने के कारण अब सब जनता तड़प रही है अब ग्राम प्रधान ना तो उनको पेट चलाने के लिए उनका पैसा वापस कर रहे हैं और ना तो जीविका चलाने के लिए खेति या पट्टा दे रहे इसकी सूचना तहसील धौरहरा एसडीएम को भी दी 



Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल