पट्टेदारों के जमीन पर स्टे होने के बावजूद भी दबंगों ने जबरन अवैध रूप से मिट्टी खनन कर खाई बनाई*

 पट्टेदारों के जमीन पर स्टे होने के बावजूद भी दबंगों ने जबरन अवैध रूप से मिट्टी खनन कर खाई बनाई

के जी एन लाइव न्यूज
चीफ एडिटर-अमित मौर्य 
लखीमपुर-खीरी

   
    लखीमपुर खीरी जनपद के तहसील पलिया कला के अंतर्गत थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहिम पुरी कॉलोनी में बृजमोहन पुत्र शंकर, परशुराम पुत्र बृजमोहन और मालती देवी पत्नी जवाहिर के पट्टे वाली जमीन पर स्टे होने के बावजूद भी विपक्षी प्रदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी ग्राम पंचायत इब्राहिम पुरी कॉलोनी ने मेरे पट्टे वाली जमीन पर अवैध रूप से तथा दबंगई के बल से अपने तीन ट्रैक्टर लगाकर कराहे से मिट्टी खींचकर खेत को खाई में तब्दील कर दिया है 

और जान से मारने की धमकी देता है यह घटना दिनांक 21/03/2021 की है जिसकी तहरीर पीड़ित व्यक्ति ने तहसीलदार महोदय और थानाअध्यक्ष महोदय जी को दिनांक 21/03/2021को दिया परंतु पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की और दिनांक 22/03/2021 को जनसुनवाई पोर्टल पर भी कंप्लेंट दर्ज कराई गई आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्तियों का कहना है कि हमारे पट्टे वाली जमीन पर अवैध रूप से जो मिट्टी खनन कर खाई बनाया गया है 


उसस खाई को भवाने तथा विपक्षी प्रदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो प्रार्थी गण प्रत्येक वर्ष पट्टे वाली जमीन पर लगान वसूली का रसीद भी कटवाते हैं ।इस घटना के संबंध में तहसीलदार महोदय जी से इनपुट मांगा गया तो उन्होंने अपना इनपुट देने से इनकार कर दिया है। थानाअध्यक्ष महोदय जी ने अभी तक F.I.R. दर्ज नहीं की है और न ही उस घटना पर कोई एक्शन लिया गया है पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है पीड़ित व्यक्तियों का कहना है कि हम लोगों ने कई जगह प्रार्थना पत्र दिए पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।





Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल