चंद पैसों की खातिर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

 चंद पैसों की खातिर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर-खीरी
चीफ एडिटर:अमित मौर्य


ओयल(लखीमपुर-खीरी) पेंशन का पैसा न देने पर बेटे ने मां के सिर पर बांके से हमला कर मां की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर  आरोपी मौके से भाग निकला।  ओयल चौकी  के गांव परवनसिंह पुरवा निवासी मृतका के पोत्र मुकेश ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई करन दादी रामरती (70) वर्षीय पत्नी लोकतंत्र सेनानी स्व.रामनरेश के साथ दिल्ली में रह कर काम करते हैं। चार दिन पहले मकान की छत डलवाने के लिए वह दादी के साथ गांव आए थे।
उसके चाचा सतेंद्र उर्फ (पिंकू) दादी से पेंशन का आधा पैसा मांग रहे थे। पोत्र  मुकेश के मुताबिक दादी ने कहा कि जब तक मकान नहीं बन जाता है
तब तक वह पैसा नहीं देंगी। मकान बनाने के बाद जो पैसा बचेगा उसे बड़े पुत्र रघुनाथ के परिवार वालों और दूसरे पुत्र सतेंद्र को दें देंगी। इससे नाराज सतेंद्र नाराज हो गया। ब्रहस्पति वार की सुबह बांका लेकर आ गया और मां के चेहरे ,सिर व गले पर वार कर के  मां को मौत के घाट उतार दिया। यह देख काम कर रहे राजमिस्त्री और मजदूर शोर मचाते हुए भाग निकले। जब तक लौग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी अपनी पत्नी व बेटी को भी अपने साथ लेकर फरार हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल