बाघिन ने नीलगाय को मार डाला, ग्रामीणों में खौफ
बाघिन ने नीलगाय को मार डाला, ग्रामीणों में खौफ राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के महेवागंज इलाके में कई दिनों से चहलकदमी कर रही बाघिन ने सांडा गांव के पास एक नीलगाय को मार कर अपनी मौजूदगी साबित कर दी है। सांडा गांव में सिख किसानों के झाले के करीब मंगलवार सुबह नीलगाय का अधखाया शव मिलने वन विभाग हरकत में आ गया है। नीलगाय के शव के पास ही बाघिन के पगचिन्ह भी मिले हैं। वन विभाग की टीम ने बाघिन की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर दो कैमरे लगा दिये हैं। वन विभाग का दावा है कि बाघिन को जल्द ही ट्रेस कर जंगल में खदेड़ दिया जायेगा। हांलाकि एक सप्ताह से इलाके के अलग अलग गांवों में बाघिन के पगचिन्ह मिलने से दो बाघ होने की चर्चा काफी प्रबल हो गई है। काम्बिंग कर रही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ मार्ग स्थित सांडा गांव में कंडवा नदी किनारे सिख किसानों के कई झाले है। जहां बीती रात को अमरजीत सिंह के खेत में बाघिन ने एक नीलगाय को अपना शिकार बना लिया। किसान सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, अमरीक सिंह ...