Posts

Showing posts from November, 2021

बाघिन ने नीलगाय को मार डाला, ग्रामीणों में खौफ

Image
  बाघिन ने नीलगाय को मार डाला, ग्रामीणों में खौफ राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के महेवागंज इलाके में कई दिनों से चहलकदमी कर रही बाघिन ने सांडा गांव के पास एक नीलगाय को मार कर अपनी मौजूदगी साबित कर दी है। सांडा गांव में सिख किसानों के झाले के करीब मंगलवार सुबह नीलगाय का अधखाया शव मिलने वन विभाग हरकत में आ गया है। नीलगाय के शव के पास ही बाघिन के पगचिन्ह भी मिले हैं। वन विभाग की टीम ने बाघिन की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर दो कैमरे लगा दिये हैं। वन विभाग का दावा है कि बाघिन को जल्द ही ट्रेस कर जंगल में खदेड़ दिया जायेगा। हांलाकि एक सप्ताह से इलाके के अलग अलग गांवों में बाघिन के पगचिन्ह मिलने से दो बाघ होने की चर्चा काफी प्रबल हो गई है। काम्बिंग कर रही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।  जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ मार्ग स्थित सांडा गांव में कंडवा नदी किनारे सिख किसानों के कई झाले है। जहां बीती रात को अमरजीत सिंह के खेत में बाघिन ने एक नीलगाय को अपना शिकार बना लिया।  किसान सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, अमरीक सिंह ...

कलमी के रवन्ने की आड में धडल्ले से काटे जा रहे देशी आम के पेड

Image
 कलमी के रवन्ने की आड में धडल्ले से काटे जा रहे देशी आम के पेड राकेश मौर्या विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज में देशी आम के हरे भरे व बेशकीमती पेडों का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की मिलीभगत के चलते शातिर लकडकट्टे कलमी आम के पेडों के रवन्ने की आड मे देशी आम के पेडों का धडल्ले से अवैध कटान कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में ही शातिर लकडकट्टो ने गोला रेंज के जहानपुर व दाउदपुर में वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर क्षेत्र के हरे भरे व प्रतिबंधित पेडों को अवैध रूप से काट डाला है। गोला रेंज में अफसरों की नाक के नीचे सरेआम देशी आम के पेडों को कलमी दर्शा कर बडा खेल खेला जा रहा है। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज की अन्देशनगर वन चौकी क्षेत्र में वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों व लकडकट्टों में काफी पुराना गठजोड़ चल रहा है। इसी गठजोड़ के चलते शातिर लकडकट्टे कलमी आम के पेडो का रवन्ना बनवा कर सरेआम देशी आम के पेडों पर सरेआम आरा चला रहे हैं। बीते दिन भी शातिर लकडकट्टों ने दाउदपुर में क्रेशर के पास देशी आम के चौदह हरे भरे व फलद...

प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक परिवार समेत एसपी से मिला, लगाई इंसाफ

Image
  प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक परिवार समेत एसपी से मिला, लगाई इंसाफ की गुहार राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के रमियाबेहड़ इलाके के लबेदपुर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक ने अपने परिवार के साथ खीरी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगायी है। पीडित फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि उसके साझेदार ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये हडप लिए है। रूपये मांगने पर साझेदार उसे व उसके परिवार को डरा धमका रहा है। खीरी पुलिस अधीक्षक ने फैक्ट्री मालिक के मामले को गंभीरता से लेते हुए पलिया पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  जानकारी के मुताबिक रमियाबेहड़ के लबेदपुर गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम ने अपनी पत्नी व मासूम बच्चों के साथ खीरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया। इस शिकायती पत्र में मोहम्मद इस्लाम ने कि सन 2018 में उसने सीतापुर जनपद के कस्बा लहरपुर के मोहल्ला बसहिया निवासी सफीक पुत्र अजीज अहमद के साथ साझेदारी मे खीरी जनपद के पलिया में एक प्लाईवुड मशीन लगाई थी। जिसमे वह 60 प्रतिशत तथा सरीफ 40 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। जिसमें दोनों ने स...

रमियाबेहड़ में दबंग प्रधान व सेक्रेटरी आवास लाभार्थी को कर रहे प्रताड़ित

Image
रमियाबेहड़ में दबंग प्रधान व सेक्रेटरी आवास लाभार्थी को कर रहे प्रताड़ित राकेश मौर्या  विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के विकास खंंड एवं ग्राम पंचायत रमियाबेहड़ के लबेदपुर गांव में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी अपनी मनमानी कर आवास लाभार्थियों का जमकर शोषण कर रहे हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि व सेक्रेटरी आवास लाभार्थियों से तीस से चालीस हजार रुपये वसूल रहे है। लबेदपुर गांव की ही एक आवास लाभार्थी ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर आवास की पहली किश्त के पूरे चालीस हजार रुपये वसूल लेने के आरोप लगाये है तथा दूसरी किश्त के सत्तर हजार भी छीन लिए जाने की आशंका जताई है। इस मामले को लेकर पीडिता ने खीरी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगायी है। पीडिता का आरोप है कि अभी तक विभाग की तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।  जानकारी के मुताबिक विकास खंंड व ग्राम पंचायत रमियाबेहड़ के मजरा लबेदपुर गांव निवासी पीडिता अमीरूननिशां पत्नी रकीब ने कुछ दिन पूर्व खीरी जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह काफी गरीब महिला है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र है। करीब ...

कलमी की आड में देशी आम के पेडों का धडल्ले से हो रहा अवैध कटान

Image
कलमी की आड में देशी आम के पेडों का धडल्ले से हो रहा अवैध कटान राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज में देशी आम के हरे भरे व बेशकीमती पेडों का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की मिलीभगत के चलते शातिर लकडकट्टे कलमी आम के पेडों के रवन्ने की आड मे देशी आम के पेडों का धडल्ले से अवैध कटान कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में ही शातिर लकडकट्टो ने वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर क्षेत्र के हरे भरे व प्रतिबंधित पेडों को अवैध रूप से काट डाला है। गोला रेंज में सरेआम हो रहे अवैध कटान पर वन विभाग के आला अधिकारी भी अंकुश नहीं लगा पा रहे है।  जानकारी के मुताबिक ताजा मामला दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज की रामनगर वन चौकी क्षेत्र का है। जहां फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव निवासी शातिर लकडकट्टे बशीरुद्दीन उर्फ बशीरे ने जहानपुर गांव में सडक किनारे स्थित देशी आम के करीब आधा दर्जन हरे भरे व फलदायी पेडों को सरेआम काट डाला है। बताते है कि इस बाग में कलमी आम के दो पेड़ तथा देशी आम के चार हरे भरे पेड़ थे। आरोप है कि शातिर लकडकट्टे...