रमियाबेहड़ में दबंग प्रधान व सेक्रेटरी आवास लाभार्थी को कर रहे प्रताड़ित


रमियाबेहड़ में दबंग प्रधान व सेक्रेटरी आवास लाभार्थी को कर रहे प्रताड़ित


राकेश मौर्या  विशेष संवाददाता


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के विकास खंंड एवं ग्राम पंचायत रमियाबेहड़ के लबेदपुर गांव में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी अपनी मनमानी कर आवास लाभार्थियों का जमकर शोषण कर रहे हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि व सेक्रेटरी आवास लाभार्थियों से तीस से चालीस हजार रुपये वसूल रहे है। लबेदपुर गांव की ही एक आवास लाभार्थी ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर आवास की पहली किश्त के पूरे चालीस हजार रुपये वसूल लेने के आरोप लगाये है तथा दूसरी किश्त के सत्तर हजार भी छीन लिए जाने की आशंका जताई है। इस मामले को लेकर पीडिता ने खीरी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगायी है। पीडिता का आरोप है कि अभी तक विभाग की तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। 
जानकारी के मुताबिक विकास खंंड व ग्राम पंचायत रमियाबेहड़ के मजरा लबेदपुर गांव निवासी पीडिता अमीरूननिशां पत्नी रकीब ने कुछ दिन पूर्व खीरी जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह काफी गरीब महिला है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र है। करीब दो माह पूर्व आवास योजना के तहत उसके बैंक खाते में चालीस हजार रुपए आये थे। लेकिन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने उससे आवास बनाने के लिए सरकार द्वारा मिली धनराशि जबरन ले ली। पीडिता अमरूननिशां का आरोप है कि पांच दिन पहले आवास योजना की दूसरी किश्त भी उसके बैंक खाते में आ गई हैं। जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी जबरन रूपये लेने के लिए उसके घर आ गए। जब उसने आवास के रूपये देने से मना किया तो ग्राम प्रधान उसे धमकाने लगा। 

पीडिता अमरूननिशां का आरोप है कि ग्राम प्रधान आवास योजना के सत्तर हजार रुपए जबरन ले लेना चाहता है। जिसके लिए प्रधान अपने गुंडों को उसके घर भेज रहा है। जबकि गांव के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भी फोन पर लगातार धमकी दी जा रही हैं। जिसके चलते वह व उसका परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है। 
पीडिता अमरूननिशां ने बताया कि इस मामले को लेकर उसने  जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर विपक्षियों के विरूद्ध जांच कर कार्रवाई करने तथा उसकी तथा उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी। लेकिन अभी तक उसे कोई भी राहत प्रशासन की ओर से नहीं मिली है। जिसके चलते ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी तथा ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे है। जिससे वह व उनका परिवार खौफ के साये में जी रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल