प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक परिवार समेत एसपी से मिला, लगाई इंसाफ

 प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक परिवार समेत एसपी से मिला, लगाई इंसाफ की गुहार


राकेश मौर्य विशेष संवाददाता


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के रमियाबेहड़ इलाके के लबेदपुर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक ने अपने परिवार के साथ खीरी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगायी है। पीडित फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि उसके साझेदार ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये हडप लिए है। रूपये मांगने पर साझेदार उसे व उसके परिवार को डरा धमका रहा है। खीरी पुलिस अधीक्षक ने फैक्ट्री मालिक के मामले को गंभीरता से लेते हुए पलिया पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 


जानकारी के मुताबिक रमियाबेहड़ के लबेदपुर गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम ने अपनी पत्नी व मासूम बच्चों के साथ खीरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया। इस शिकायती पत्र में मोहम्मद इस्लाम ने कि सन 2018 में उसने सीतापुर जनपद के कस्बा लहरपुर के मोहल्ला बसहिया निवासी सफीक पुत्र अजीज अहमद के साथ साझेदारी मे खीरी जनपद के पलिया में एक प्लाईवुड मशीन लगाई थी। जिसमे वह 60 प्रतिशत तथा सरीफ 40 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। जिसमें दोनों ने संयुक्त रूप से मिलकर करीब ढाई साल तक व्यवसाय किया। फर्म का लेखा जोखा व क्रय विक्रय का हिसाब किताब सफीक ही करता था। इस दौरान साझेदार सफीक ने फर्म को लगातार घाटे में दिखा दिया। जिसके चलते आहत होकर करीब पांच महीने पहले उसने सफीक को फर्म में अपनी हिस्सेदारी खत्म करने की बात कहते हुए अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर सफीक ने जल्द ही रुपये दे देने की बात कही। तब से सफीक आजकल में हिसाब करने की बात कह कर टाल मटोल कर रहा है। मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि सफीक उसके करीब डेढ़ करोड़ रुपये दबाये बैठा है, उसके द्वारा अपने रूपये मांगने पर सफीक उसे व उसके परिवार को मार डालने की धमकी दे रहा है। 
खीरी के नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पलिया पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पीडित फैक्ट्री मालिक मोहम्मद इस्लाम उर्फ गुड्डू का कहना है कि उन्होंने अपने पार्टनर सफीक पर विश्वास कर मार्केट से लाखों रुपए ब्याज पर उठा कर फर्म में लगा दिया। लेकिन सफीक ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके विश्वास को तोड़ दिया है। मार्केट से जिनसे ब्याज पर रूपये लिए थे, वह भी अपने रूपये वापस मांग रहे है। अपने पार्टनर सफीक के चलते कर्ज के बोझ तले दब गया हूँ। अगर उसे सफीक से रूपये वापस नहीं मिले तो वह परिवार समेत सुसाइड करने को मजबूर हो जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल