बाघिन ने नीलगाय को मार डाला, ग्रामीणों में खौफ

 

बाघिन ने नीलगाय को मार डाला, ग्रामीणों में खौफ

राकेश मौर्य विशेष संवाददाता


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के महेवागंज इलाके में कई दिनों से चहलकदमी कर रही बाघिन ने सांडा गांव के पास एक नीलगाय को मार कर अपनी मौजूदगी साबित कर दी है। सांडा गांव में सिख किसानों के झाले के करीब मंगलवार सुबह नीलगाय का अधखाया शव मिलने वन विभाग हरकत में आ गया है। नीलगाय के शव के पास ही बाघिन के पगचिन्ह भी मिले हैं। वन विभाग की टीम ने बाघिन की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर दो कैमरे लगा दिये हैं। वन विभाग का दावा है कि बाघिन को जल्द ही ट्रेस कर जंगल में खदेड़ दिया जायेगा। हांलाकि एक सप्ताह से इलाके के अलग अलग गांवों में बाघिन के पगचिन्ह मिलने से दो बाघ होने की चर्चा काफी प्रबल हो गई है। काम्बिंग कर रही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ मार्ग स्थित सांडा गांव में कंडवा नदी किनारे सिख किसानों के कई झाले है। जहां बीती रात को अमरजीत सिंह के खेत में बाघिन ने एक नीलगाय को अपना शिकार बना लिया।  किसान सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, अमरीक सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात किसी जानवर के तेज चिल्लाने की आवाज आई। छत से टार्च की रोशनी में दो बाघों को एक नीलगाय को निवाला बनाते देख शोर मचाया। इसके साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को गन्ने के खेत में नीलगाय का अधखाया शव बरामद हुआ। वन विभाग को आस पास खेतों में बाघ के पगचिह्न भी मिले। बाघिन द्वारा नीलगाय का शिकार किये जाने की खबर आम होते ही सांडा गांव समेत इलाके के अंजनापुर, लिलौटी नाथ, पिपरा मरोड़ा, बल्हवापुर, महेवा, बिदौरा, गंगाबेहड़, बुढनापुर, तेंदुआ, सांभर चौरा, बेलिहान समेत करीब एक दर्जन गांवों के लोगों में दहशत फैल गई। बाघिन के खौफ के चलते ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाना बंद कर दिया है। वन विभाग ने भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।  


 ग्रामीणों का कहना है कि बाघ व बाघिन का जोड़ा अपने शावकों के साथ देखा गया है, हालांकि वन विभाग सिर्फ एक बाघिन होने की पुष्टि कर रहा है। इस बाबत शारदानगर रेंजर एनके रॉय का कहना है कि एक बाघिन जंगल से निकल कर आ गई है, बाघिन ने सांडा में एक नीलगाय का शिकार किया है, बाघिन की मूवमेंट देखने के लिए दो ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम बाघिन की लोकेशन ट्रेस कर उसे जल्दी ही जंगल की तरफ रवाना कर देगी।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल