Posts

Showing posts from April, 2022

शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, तो प्रिंसिपल ने पिता से की बदसलूकी

Image
  शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, तो प्रिंसिपल ने पिता से की बदसलूकी राकेश मौर्य विशेष संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर के मोहल्ला गांधीनगर में संचालित एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने केजी क्लॉस के एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया। शिक्षिका की पिटाई से मासूम छात्र के चेहरे पर सूजन आ गई। सूचना पाकर स्कूल पहुंचे पीडित छात्र के पिता ने प्रिंसिपल से शिकायत की तो स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र के पिता से बदसलूकी कर डाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्कूल प्रशासन मामले को मैनेज करने में जुट गया है।  जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर क्षेत्र के देवकली रोड पर गांधीनगर मोहल्ले में स्थित द लर्निंग वेल पब्लिक स्कूल में फूलबेहड़ वन चौकी के वन रक्षक अनिल कुमार का नौ वर्षीय बेटा कृष्णा केजी क्लॉस में पढता है। आरोप है कि निधि त्रिवेदी नाम की एक शिक्षिका ने स्कूल डायरी न लाने के बहाने से मासूम कृष्णा को पहले स्केल से पीटा। फिर शिक्षिका ने थप्पड़ मार मार कर कृष्णा का मुंह सुजा दिया। बेटे की पिटाई की सूचना पाकर वन रक्षक अनिल कुमार स्कूल पहुंचे  जहां अप...

दीनदयाल फाउंडेशन संस्था गुजरात की महिला अध्यक्ष रंजीता तिवारी मुंबई में हुई सम्मानित

Image
दीनदयाल फाउंडेशन संस्था गुजरात की महिला अध्यक्ष रंजीता तिवारी मुंबई में हुई सम्मानित अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी नालासोपारा, मुंबई दीनदयाल फाउंडेशन संस्था के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह हुआ संपन्न दीनदयाल फाउंडेशन संस्था के राष्ट्रीय प्रचारक युवा पत्रकार जयप्रकाश तिवारी, के प्रधान कार्यालय पहुंचने पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पांडे ,एवं उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी, के साथ- साथ गुजरात की महिला अध्यक्ष रंजीता तिवारी ,मुंबई महिला उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा ,सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इसी कड़ी में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पांडे सन्मान चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर राष्ट्रीय प्रचारक जयप्रकाश तिवारी को पहली बार प्रधान कार्यालय पहुंचने पर सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यालय पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि संस्था बहुत ही सुंदर एवं सराहनीय कार्य कर रही है  जिसके लिए सभी पदाधिकारी तथा सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जहां भी जैसे भी कोई भी सूचना प्राप्त होती है कि को...

बिना अनुमति लंदन घूम रही इस महिला आईपीएस अधिकारी पर गिरी गाज।

Image
  बिना अनुमति लंदन घूम रही इस महिला आईपीएस अधिकारी पर गिरी गाज  अमित मौर्य चीफ एडिटर  (के जी एन लाइव न्यूज)   लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अति गंभीर योगी सरकार ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को सरकार ने निलंबित कर दिया है। वह 20 अक्टूबर से अपने दफ्तर से बिना अधिकृत सूचना के गायब हैं। निलंबन की अवधि के दौरान वह पुलिस महानिदेश मुख्यालय से सबद्ध रहेंगी। उत्तर प्रदेश में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बिना अनुमति के ड्यूटी से नदारत होकर लंदन की सैर कर रहीं आइपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी एसपी, महिला व बाल सुरक्षा संगठन (1090) के पद पर तैनात थीं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह दूसरे आईपीएस अधिकारी के निलंबन की कार्रवाई है। इससे पूर्व अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को 31 मार्च को निलंबन किया गया था। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी आदेश में क...

साठ लाख की स्मैक के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
  साठ लाख की स्मैक के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार   कोतवाली पुलिस व एसटीएफ ने 60 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार अमित मौर्य  (के जी एन लाइव न्यूज) लखीमपुर खीरी। कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ टीम के सहयोग से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 60 लाख रुपये की 600 ग्राम अवैध स्मैक तथा चार मोबाइल बरामद व नगदी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक/नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में शनिवार को थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर तस्कर सैधरी मोड पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर सैंधरी मोड़ से दोनों तस्करों को दबोच लिया।  पुलिस टीम के हत्थे ...

लखीमपुर खीरी केस : आशीष मिश्रा को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रद् की जमानत

Image
लखीमपुर खीरी केस : आशीष मिश्रा को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रद् की जमानत  के जी एन लाइव न्यूज अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी लखीमपुर खीरी केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. कोर्ट ने आशीष से 1 सप्ताह में समर्पण करने के लिए कहा है. फैसले में कहा गया है कि हाई कोर्ट ने ज़मानत का आदेश देते समय पीड़ित पक्ष को नहीं सुना. बिना सभी तथ्यों को ध्यान में रखे आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से ज़मानत याचिका पर दोबारा सुनवाई के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाई कोर्ट तेज़ी से सुनवाई करे और 3 महीने में आदेश देने का प्रयास करे. पिछले साल 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना हुई थी. इस घटना में और उसके बाद उग्र किसानों की तरफ से की गई आरोपियों की पिटाई में कुल 8 लोगों की जान गई थी. मामले का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा और मोनू है. 10 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आशीष को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. घटना में मारे गए एक किसान के परिवार ने हा...

हर ब्लॉक की एक पंचायत में आज लगेगी ग्राम पंचायत चौपाल, डीएम ने जारी के निर्देश

Image
  हर ब्लॉक की एक पंचायत में आज लगेगी ग्राम पंचायत चौपाल, डीएम ने जारी के निर्देश पायलट प्रोजेक्ट : हर ब्लाक की एक ग्राम पंचायत का हुआ चयन, ब्लॉक स्तर पर पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक तैनात ग्राम चौपाल : गांव में ही अफसर करेंगे समस्याओं का समाधान के जी एन लाइव न्यूज/चीफ एडिटर अमित मौर्य लखीमपुर खीरी 05 अप्रैल। प्रदेश में सरकार गठन के बाद शासन से ग्राम चौपाल आयोजन का निर्देश जारी होते ही खीरी प्रशासन हरकत में आ गया। खीरी जिला प्रदेश में सबसे पहले ग्राम चौपाल आयोजन शुरू कराने का रिकॉर्ड दर्ज करने जा रहा है। आज खीरी के प्रत्येक ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्राम चौपाल लगेंगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने ग्राम चौपाल के आयोजन के लिए एक विस्तृत आदेश जारी किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव उप्र शासन लखनऊ से प्राप्त निर्देश पर राजस्व, पंचायती राज एवं ग्राम विकास के ग्राम स्तरीय कार्मिकों द्वारा ग्राम प्रधान के समन्वय से ग्राम चौपाल आयोजित होंगी। उक्त के अलावा आइजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री पोर्टल एवं अन्य माध्यम...

हिन्दू महिला चन्द्रकली आठ सालों से रमजान के पाक महीने में रखती है रोजा

Image
हिन्दू महिला चन्द्रकली आठ सालों से रमजान के पाक महीने में रखती है रोजा अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी  लखीमपुर खीरी  - यूं तो माहे रमजान मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय पूरा महीना रोजा रखते हैं तथा पांचों वक्त नमाज अदा करते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा लखीमपुर शहर के अर्जुन पुरवा मोहल्ले में रहने वाले हिन्दू परिवार में देखने को मिला जहां एक हिन्दू महिला चन्द्रकली मौर्य भी रमजान के पाक महीने में रोजा रखती है तथा नमाज पढती है। हालांकि चन्द्रकली के अलावा परिवार का कोई अन्य सदस्य रोजा नहीं रखता है लेकिन रमजान महीने में उनके पति राकेश मौर्य व उनके तीनों बेटे कुलदीप, अमित व सूरज चन्द्रकली का पूरा सहयोग करते हैं। इस बाबत चन्द्रकली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब बारह साल पहले वह काफी बीमार हो गई थी। लखनऊ तक इलाज कराया गया लेकिन कोई फायदा न हुआ। तब अल्लाह के एक नेक बन्दे ने उन्हें गहलुइया शरीफ मजार पर जाने की सलाह दी। हर जगह से पस्त होकर आखिर वह गहलुइया में मस्तान मियां की मजार पर पहुंची। वहाँ जाने के कुछ दिनों बाद स...

हमलावरों ने घर मे घुस कर युवक को बांका मार कर किया लहूलुहान

Image
    हमलावरों ने घर मे घुस कर युवक को बांका मार कर किया लहूलुहान अमित मौर्य चीफ एडिटर  लखीमपुर-खीरी लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव में दबंगों ने घर में घुस कर एक युवक को जमकर पीटा। फिर बांके का प्रहार कर युवक को मरणासन्न कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  जानकारी के मुताबिक नीमगांव थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव में शुक्रवार को नाले की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसी मारपीट के चलते विनोद पांडेय ने अनूप, विकास व सदानंद के साथ मिलकर रात करीब आठ बजे कृपाशंकर के घर पर हमला कर दिया।  आरोप है कि विनोद पांडेय व उसके साथियों ने पहले कृपाशंकर को जमकर पीटा। उसके बाद सभी हमलावर कृपाशंकर को मकान की छत पर घसीट कर ले गए। जहां विनोद पांडेय ने बांके के ताबड़तोड़ प्रहार कर कृपाशंकर को लहूलुहान कर.दिया। कृपाशंकर को मरणासन्न हालत में कर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल कृपाशंकर के परिजनों ने नीमगांव पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना पाकर प...