शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, तो प्रिंसिपल ने पिता से की बदसलूकी
शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, तो प्रिंसिपल ने पिता से की बदसलूकी राकेश मौर्य विशेष संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर के मोहल्ला गांधीनगर में संचालित एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने केजी क्लॉस के एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया। शिक्षिका की पिटाई से मासूम छात्र के चेहरे पर सूजन आ गई। सूचना पाकर स्कूल पहुंचे पीडित छात्र के पिता ने प्रिंसिपल से शिकायत की तो स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र के पिता से बदसलूकी कर डाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्कूल प्रशासन मामले को मैनेज करने में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर क्षेत्र के देवकली रोड पर गांधीनगर मोहल्ले में स्थित द लर्निंग वेल पब्लिक स्कूल में फूलबेहड़ वन चौकी के वन रक्षक अनिल कुमार का नौ वर्षीय बेटा कृष्णा केजी क्लॉस में पढता है। आरोप है कि निधि त्रिवेदी नाम की एक शिक्षिका ने स्कूल डायरी न लाने के बहाने से मासूम कृष्णा को पहले स्केल से पीटा। फिर शिक्षिका ने थप्पड़ मार मार कर कृष्णा का मुंह सुजा दिया। बेटे की पिटाई की सूचना पाकर वन रक्षक अनिल कुमार स्कूल पहुंचे जहां अप...