साठ लाख की स्मैक के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

 

साठ लाख की स्मैक के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

 


कोतवाली पुलिस व एसटीएफ ने 60 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

अमित मौर्य  (के जी एन लाइव न्यूज)

लखीमपुर खीरी। कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ टीम के सहयोग से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 60 लाख रुपये की 600 ग्राम अवैध स्मैक तथा चार मोबाइल बरामद व नगदी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक/नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में शनिवार को थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर तस्कर सैधरी मोड पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर सैंधरी मोड़ से दोनों तस्करों को दबोच लिया। 


पुलिस टीम के हत्थे चढ़े  शातिर अभियुक्तों नसीम पुत्र जहूर निवासी बाबूराम सर्राफनगर सैंधरी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी मूल पता ग्राम बेलरायां थाना सिंगाही जनपद खीरी तथा मोहम्मद जाकिर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद नासिर निवासी मोहल्ला साबिर बड़ी पकड़िया खदरा सीतापुर रोड थाना हसनगंज जनपद लखनऊ के रहने वाले हैं। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 60  लाख रुपये कीमत के 600 ग्राम स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त चार मोबाइल व 1670 रुपये नगद बरामद हुए है। कोतवाली पुलिस ने इस गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में कोतवाली सदर में मुकदमा अपराध संख्या 420/22 धारा 8/18/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सतीश द्विवेदी, हेड कांस्टेबल विजय शर्मा, हेड कांस्टेबल मनीष यादव, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह के साथ एसटीएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल घनश्याम राय, कांस्टेबल शिवाजी शुक्ल, कांस्टेबल कमांडो सुभाष यादव तथा चालक कांस्टेबल उपेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल