हमलावरों ने घर मे घुस कर युवक को बांका मार कर किया लहूलुहान

 

 


हमलावरों ने घर मे घुस कर युवक को बांका मार कर किया लहूलुहान

अमित मौर्य चीफ एडिटर
 लखीमपुर-खीरी


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव में दबंगों ने घर में घुस कर एक युवक को जमकर पीटा। फिर बांके का प्रहार कर युवक को मरणासन्न कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के मुताबिक नीमगांव थाना क्षेत्र के जम्हौरा गांव में शुक्रवार को नाले की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसी मारपीट के चलते विनोद पांडेय ने अनूप, विकास व सदानंद के साथ मिलकर रात करीब आठ बजे कृपाशंकर के घर पर हमला कर दिया। 


आरोप है कि विनोद पांडेय व उसके साथियों ने पहले कृपाशंकर को जमकर पीटा। उसके बाद सभी हमलावर कृपाशंकर को मकान की छत पर घसीट कर ले गए। जहां विनोद पांडेय ने बांके के ताबड़तोड़ प्रहार कर कृपाशंकर को लहूलुहान कर.दिया। कृपाशंकर को मरणासन्न हालत में कर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल कृपाशंकर के परिजनों ने नीमगांव पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल कृपाशंकर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां कृपाशंकर की हालत नाजुक बनी हुई हैं। नीमगांव पुलिस ने घायल कृपाशंकर के परिजनों की तहरीर पर चार हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल