हिन्दू महिला चन्द्रकली आठ सालों से रमजान के पाक महीने में रखती है रोजा


हिन्दू महिला चन्द्रकली आठ सालों से रमजान के पाक महीने में रखती है रोजा

अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज

चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी

 लखीमपुर खीरी  - यूं तो माहे रमजान मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय पूरा महीना रोजा रखते हैं तथा पांचों वक्त नमाज अदा करते हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा लखीमपुर शहर के अर्जुन पुरवा मोहल्ले में रहने वाले हिन्दू परिवार में देखने को मिला जहां एक हिन्दू महिला चन्द्रकली मौर्य भी रमजान के पाक महीने में रोजा रखती है तथा नमाज पढती है। हालांकि चन्द्रकली के अलावा परिवार का कोई अन्य सदस्य रोजा नहीं रखता है लेकिन रमजान महीने में उनके पति राकेश मौर्य व उनके तीनों बेटे कुलदीप, अमित व सूरज चन्द्रकली का पूरा सहयोग करते हैं। इस बाबत चन्द्रकली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब बारह साल पहले वह काफी बीमार हो गई थी। लखनऊ तक इलाज कराया गया लेकिन कोई फायदा न हुआ। तब अल्लाह के एक नेक बन्दे ने उन्हें गहलुइया शरीफ मजार पर जाने की सलाह दी। हर जगह से पस्त होकर आखिर वह गहलुइया में मस्तान मियां की मजार पर पहुंची। वहाँ जाने के कुछ दिनों बाद से ही उसे फायदा होना शुरू हो गया। तब से वह व उनका पूरा परिवार मस्तान मियां का मुरीद हो गया है। अब वह बीते आठ साल से  हर रमजान महीने मे पूरी अकीदत के साथ रोजा रखती है तथा नमाज पढती

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल