Posts

Showing posts from March, 2021

*तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बालकों को मारी टक्कर, एक की मौत

  तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बालकों को मारी टक्कर, एक की मौत के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर (अमित मौर्य) लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत डीसी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो बालकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगाें की भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां एक की मौत हो गयी। वहीं दूसरे का इलाज जारी है।    जानकारी के अनुसार, राहुल (12) पुत्र श्यामू व लल्लन (12) पुत्र रामपाल निवासीगण महाराजनगर बुधवार की दोपहर अपने घर से साइकिल पर सवार होकर कपड़े लेने दर्जी की दुकान पर जा रहे थे कि डीसी रोड पर जिलाधिकारी आवास के सामने एक तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनाें गंभीर रूप से घायल हो गये। इधर घटना के बाद मौके पर लोगाें की भीड़ जमा हो गयी। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर लल्लन की मौत हो गयी। वहीं राहुल का इलाज जारी है। इस सम्बन्ध में जब इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ...

शातिर गैंगस्टर वीरु के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, 21 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति की गयी जब्त

Image
 *शातिर गैंगस्टर अभियुक्त वीरु के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, 21 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति की गयी जब्त* रिपोर्ट-(अमित मौर्य)* के जी एन लाइव न्यूज* लखीमपुर-खीरी पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। आज दिनांक 04.11.20 को थाना मितौली पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी वीरु  पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी टिकरिया थाना मितौली जनपद खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत 21 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। जिसमें अभियुक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित सम्पत्ति द्वारा क्रय प्लाट एवं उस पर स्थापित पालेसर, टिन शेड शामिल है। अभियुक्त वीरु शातिर किस्म का अपराधी हैं जिसके विरूद्ध पूर्व से गौवध, गैंगस्टर जैसे  जघन्य अप...

लखीमपुर-खीरी की मितौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Image
 लखीमपुर-खीरी की मितौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ राकेश कुमार मौर्य विशेष संवाददाता  के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर-खीरी लखीमपुर-खीरी की मितौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ एसपी विजय ढुल के नेतृत्व में किया गया खुलासा एसपी ने बताया कि मितौली पुलिस ने रमुआ पुर गांव में छापा मारकरअवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया  व दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से बने व  अधबने शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया है पकड़े गए अभियुक्तों में एक का नाम खुशीराम पासी पुत्र जमुना दीन पासी ग्राम रमुआ पुर व दूसरे अभियुक्त का नाम नन्हे पुत्र रामकुमार निवासी खुदानिया है। एसपी ने बताया की पकड़े गए आरोपी पहले भी कई बार लूट वचोरी में भी जा चुके हैं जेल एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव मुख्य आरक्षी विकास प्रताप सिंह व अन्य सदस्यों की मदद की से  छापा मारकर फैक्ट्री का...

विधायक रोमी साहनी नेबेसहारा चार छोटे बच्चों को पालने का ली जिम्मेदारी पिता ने मां की की हत्या

Image
 चार छोटे-छोटे गरीब बच्चों को पालने का जिम्मा लिया विधायक रोमी साहनी ने, पिता ने मार डाला माँ को, खुद चला गया जेल, बच्चे हुए बेसहारा, बच्चों की मां के अंतिम दाह संस्कार के लिए दिए दस हजार 10000 रिपोर्ट=अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज *इसके अलावा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंदो को बांटे पचास हजार 50000* विधायक रोमी साहनी पहुंचे देवीपुर के बेसहारा बच्चों के पास, बांकेगंज ब्लाक की ग्रामसभा सुआबोझ के ग्राम देवीपुर में बच्चों के सामने पिता अहिवरन ने अपनी पत्नी व बच्चों की मां गीता देवी को मार डाला, खुद चला गया जेल, जिससे बच्चे हो गए बेसहारा, विधायक उन बच्चों से मिले और उनकी गम्भीर हालत देखकर उन्हें पालने का पूरा जिम्मा लिया, बच्चों की चाची पूनम देवी से विधायक रोमी साहनी ने कहा कि ये बच्चे जब तक बड़े नहीं हो जाते तब तक मैं इनके भरण पोषण के लिए हर महीने आर्थिक व हरसंभव सहायता करता रहूंगा, और बच्चों की चाची पूनम पत्नी राकेश को मृतिका गीता देवी के अंतिम संस्कार के  लिए दिए *10000 दस हजार रुपये* इसके अलावा पलिया में चल रहे क्रिकेट टीम को दिए *10000 दस हजार रुपए* व ग्राम मक्कागंज में रामकिशन कमे...

*लखीमपुर खीरी* *अमित मौर्य* *थाना निघासन पुलिस ने चोरी की 15मोटरसाइकिल सहित 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार* *वही थाना ईसानगर पुलिस ने चोरी की 3 मोटरसाइकिल सहित 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार* *आज पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते एसपी खीरी*

*लखीमपुर खीरी*    *अमित मौर्य* *थाना निघासन पुलिस ने चोरी की 15मोटरसाइकिल सहित 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार* *वही थाना ईसानगर पुलिस ने चोरी की 3 मोटरसाइकिल सहित 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार* *आज पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते एसपी खीरी*