विधायक रोमी साहनी नेबेसहारा चार छोटे बच्चों को पालने का ली जिम्मेदारी पिता ने मां की की हत्या


 चार छोटे-छोटे गरीब बच्चों को पालने का जिम्मा लिया विधायक रोमी साहनी ने, पिता ने मार डाला माँ को, खुद चला गया जेल, बच्चे हुए बेसहारा, बच्चों की मां के अंतिम दाह संस्कार के लिए दिए दस हजार 10000

रिपोर्ट=अमित मौर्य
के जी एन लाइव न्यूज

*इसके अलावा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंदो को बांटे पचास हजार 50000*

विधायक रोमी साहनी पहुंचे देवीपुर के बेसहारा बच्चों के पास, बांकेगंज ब्लाक की ग्रामसभा सुआबोझ के ग्राम देवीपुर में बच्चों के सामने पिता अहिवरन ने अपनी पत्नी व बच्चों की मां गीता देवी को मार डाला, खुद चला गया जेल, जिससे बच्चे हो गए बेसहारा, विधायक उन बच्चों से मिले और उनकी गम्भीर हालत देखकर उन्हें पालने का पूरा जिम्मा लिया, बच्चों की चाची पूनम देवी से विधायक रोमी साहनी ने कहा कि ये बच्चे जब तक बड़े नहीं हो जाते तब तक मैं इनके भरण पोषण के लिए हर महीने आर्थिक व हरसंभव सहायता करता रहूंगा, और बच्चों की चाची पूनम पत्नी राकेश को मृतिका गीता देवी के अंतिम संस्कार के  लिए दिए *10000 दस हजार रुपये* इसके अलावा पलिया में चल रहे क्रिकेट टीम को दिए *10000 दस हजार रुपए* व ग्राम मक्कागंज में रामकिशन कमेटी प्रबंधक को विधायक रोमी साहनी ने दिए *5000 पांच हजार रुपए*, इसके बाद ग्राम भरिगवां के लेखराम पुत्र फकीरे लाल की आंत खराब हो गई जिसे इलाज कराने के लिए दिए *5000 पांच हजार रुपए*, ग्राम अर्जुनपुर ग्रामसभा डाँटपुर के अक्षय पुत्र द्वारिका प्रसाद को इलाज के लिए दिए *5000 पांच हजार*, पलिया की किस्मत पत्नी केशवानंद को दिए  *2500 पच्चीस सौ रुपये* पढुआ त्रिकोलिया के दिलीप सिंह पुत्र बलराम सिंह दिव्यांग व्यक्ति को दी आर्थिक सहायता, रामकेटी पत्नी प्यारेलाल को दी आर्थिक मदद,इसके अलावा काशीराम पुत्र भगवानदीन को दी मदद व सुमित्रा कुकरा, सुरजवली ग्राम बाबागंज को दी आर्थिक मदद, रामलली,उर्मिला देवी, बीटाना, बसंती देवी रुक्सार बानो, अहसास अहमद, शिवरानी, सुर्जनपुर की घूना देवी को दी आर्थिक मदद, छत्रपाल, श्रीराम, नरेंद्र सहित अन्य बहुत लोगो को दी आर्थिक सहायता

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल