*तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बालकों को मारी टक्कर, एक की मौत
तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बालकों को मारी टक्कर, एक की मौत
के जी एन लाइव न्यूज
चीफ एडिटर (अमित मौर्य)
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत डीसी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो बालकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगाें की भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां एक की मौत हो गयी। वहीं दूसरे का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, राहुल (12) पुत्र श्यामू व लल्लन (12) पुत्र रामपाल निवासीगण महाराजनगर बुधवार की दोपहर अपने घर से साइकिल पर सवार होकर कपड़े लेने दर्जी की दुकान पर जा रहे थे कि डीसी रोड पर जिलाधिकारी आवास के सामने एक तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनाें गंभीर रूप से घायल हो गये। इधर घटना के बाद मौके पर लोगाें की भीड़ जमा हो गयी। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर लल्लन की मौत हो गयी। वहीं राहुल का इलाज जारी है। इस सम्बन्ध में जब इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं कार व चालक की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment