Posts

Showing posts from June, 2021

मैलानी पुलिस व वन विभाग की टीम छ: शातिर शिकारियों को किया गिरफ्तार

Image
मैलानी पुलिस व वन विभाग की टीम छ: शातिर शिकारियों को किया गिरफ्तार राकेश मौर्य  विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की मैलानी पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अर्जुनपुर गांव के पास जंगल में छ: शातिर शिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शिकारियों के पास से अवैध असलहे मय कारतूस व भाला बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार शिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खीरी पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मैलानी इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव पुलिस बल व वन विभाग की टीम के साथ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को जंगल में शातिर शिकारियों के मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर छ: शातिर शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े शिकारी नेतराम पुत्र उजागरलाल निवासी अमखेरवा थाना मैलानी, शिवचरण पुत्र शिवराज निवासी गंगापुर ग्रन्ट न0 10 थान...

मुडिया मिश्र गांव के प्रधान व सेक्रेटरी ने तालाब की सफाई करा खुदाई का पैसा निकाला, बारिश ने खोली पोल

Image
मुडिया मिश्र गांव के प्रधान व सेक्रेटरी ने तालाब की सफाई करा खुदाई का पैसा निकाला, बारिश ने खोली पोल राकेश मौर्य   विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ विकास खंड की मुडिया मिश्र ग्राम पंचायत के प्रधान व सेक्रेटरी के विकास कार्यों की धांधली जनता के सामने आ गई हैं। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा तालाबों की खुदाई की जगह सफाई करा कर सरकारी धन की बंदरबांट कर ली। लेकिन मौसम की पहली ही बारिश ने प्रधान व सेक्रेटरी के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए विकास के फर्जीवाड़े को उजागर कर दिया है। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के इस फर्जीवाड़े को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।  जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ विकास खंड की मुडिय़ा मिश्र ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चंद्रभाल वर्मा उर्फ सतीश व सेक्रेटरी सुधीर कुमार भार्गव ने गांव के पहले कार्य का शुभारंभ ही भ्रष्टाचार व अनियमितत़ाओं से किया है। बताते है कि ग्राम प्रधान चंद्रभाल वर्मा ने शपथग्रहण के बाद गांव के विकास कार्यों का शुभारंभ मनरेगा योजना के तहत गांव के तालाबों की खुदाई से किया। जिसमे ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने अपनी मनमानी करत...

अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ समाचार उजागर करने वाले पत्रकार को उतारा गया मौत के घाट

Image
अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ समाचार उजागर करने वाले पत्रकार को उतारा गया मौत के घाट  के जी एन लाइव न्यूज क्राईम रिपोर्ट-अंकित मौर्य प्रतापगढ़।, ख़बर दिखाने से नाराज शराब माफियाओ ने प्रतापगढ़ के एक न्यूज चैनल के पत्रकार को मौत के घाट उतार दिया। मीडिया कर्मी की हत्या से पूर्वांचल के पत्रकारो में हड़कम्प मच गया है। एक निजी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने A D G जोन प्रयागराज को 12 जून को एक प्रार्थना पत्र लिखकर अपने जान माल की रक्षा की गुहार लगाई थी कि पुलिस द्वारा बीते दिनों अभियान चलाकर कुंडा समेत कई गांवों में अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रही शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया था, इस न्यूज़ को मेरे द्वारा कवरेज किया गया, यह खबर मेरे न्यूज चैनल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 9 जून को अपलोड हुआ। उसके बाद से ये माफिया मुझसे खफा है, मुझे आशंका है कि ये लोग मुझे और मेरे परिवार वालो को छति पहुंचा सकते है। मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की फाइल फोटो सुलभ द्वारा यह पत्र लिखने के ठीक दूसरे दिन यानी 13 जून की रात 9 बजे उसका शव कटरा रॉड स्थित एक ईंट भट्टा के पास मिला,पत्रकार के मौत की खबर मिलते ही पूरे पूर्वां...

प्रयागराज ,शादी में आया हाथी बेकाबू हुआ, दूल्हा बग्गी छोड़कर भागा, महावत की दर्दनाक मौत

Image
प्रयागराज ,शादी में आया हाथी बेकाबू हुआ, दूल्हा बग्गी छोड़कर भागा, महावत की दर्दनाक मौत  रिपोर्ट-अंकित मौर्य क्राईम रिपोर्ट  प्रयागराज : सराय इनायत थाना क्षेत्र में शादी समारोह में बारातियों को बारात में हाथी लेकर जाना महंगा पड़ा है। चढ़त के समय बारात में बज रहे गाने के साथ डांस, आतिशबाजी, रंगीन चकाचौंध भरी रोशनी और बारात को देखने के लिए एकत्र हुई भीड़ के शोर-शराबे से हाथी बौखला गया। बेकाबू होकर उसने आस पास के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया, साथ ही पास खड़े महावत को भी उठाकर फेंक दिया। जिसमें महावत की मौत भी हो गई है। उसके बाद शादी के पंडाल को गिरा दिया और बारात में आई कई गाड़ियों को एक एक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शादी के पंडाल से सटे आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि नारायणपुर गांव निवासी राजेश बाबू अपने बेटे देव आनंद त्रिपाठी की बारात शानो-शौकत के साथ कमलापुर मलवा गांव में लेकर पहुंचे थे। जनवासे से द्वारपूजा के लिए जाते समय दूल्हा देव आनंद बग्घी में बैठा था। जबकि बारातियों के आगे-आगे एक हाथी चल रहा था‌। बारात में अगुआनी के लिए जाते समय रास्ते भर गाजे-बाजे के सा...

पलिया क्षेत्र में कोरोना काल मे मृतक परिवारो के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी और गरीब बेटियों की शादी व इलाज कराने के लिए व अन्य जरूरतमंदो को दी 150000 डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Image
कोरोना काल मे मृतकों के घर  पहुंचे विधायक रोमी साहनी, एवं गरीब जरूरतमंदो को दिए 150000 डेढ़ लाख रुपये के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर अमित मौर्य लखीमपुर-खीरी लखीमपुर-खीरी- पलिया क्षेत्र में कोरोना काल मे मृतक परिवारो के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी और गरीब बेटियों की शादी व इलाज कराने के लिए व अन्य जरूरतमंदो को दी 150000 डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता  ग्राम हरिहरपुर ग्रंट न0 18 के पूर्व प्रधान मृतक रामगोपाल गौतम के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी और परिवार को बंधाया ढाढ़स,इसके बाद ओमप्रकाश गौतम  ग्राम हेमपुर ग्रंट न0 18 व ग्राम जनकपुर के बीजेपी नेता मृतक इंद्रजीत यादव के घर पहुंचे विधायक और परिवार को सांत्वना दी , ग्रामलक्ष्मी पुर, सिंघहा व वनबुधली में पूर्व प्रधान महेंद्र के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी इसके बाद ब्लाक बाकेगंज की ग्रामसभा  वनबधेली के ग्राम अयोध्यापुर में भुइयार बाबा स्थान का सौंदर्यीकरण के लिए विधायक रोमी साहनी ने प्रधान जियनलाल को दिए 10000 दस हजार रुपये, ओर मंदिर निर्माण के लिए 5000 पांच हजार ईंट दी और निर्माण पूरा होने के बाद विधायक रोमी साहनी मंदिर में लग...

दबंगों ने युवक को चाकू मारकर किया लहूलुहान

Image
दबंगों ने युवक को चाकू मारकर किया लहूलुहान राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ कस्बे में एक दुकान पर सामान खरीद रहे एक युवक को पहले दबंगों ने जमकर पीटा। फिर चाकू के प्रहार कर युवक को लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत स्थिर बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी अजमत पुत्र इमामी कस्बे की एक दुकान पर सामान खरीद रहा था। बताते हैं कि तभी वहां पर गांव के ही दबंग सलीमुद्दीन उर्फ इन्दल अपने  भाईयों व साथियों के साथ आ धमका तथा अजमत के साथ गाली गलौज करने लगे। अजमत के विरोध करने पर सलीमुद्दीन व उसके भाईयों ने अजमत को पकड कर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दबंगों ने अजमत को चाकू के ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पाकर अजमत के परिजन मौके पर पहुंचे तथा फूलबेहड़ पुलिस को घटना की सूचना दी। तत्पश्चात घायल अजमत को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।                     पीड़ित मो0तलहा  पीडित अजमल ने बताया कि सलीमुद्दीन व उसक...