दबंगों ने युवक को चाकू मारकर किया लहूलुहान


दबंगों ने युवक को चाकू मारकर किया लहूलुहान

राकेश मौर्य

विशेष संवाददाता

लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ कस्बे में एक दुकान पर सामान खरीद रहे एक युवक को पहले दबंगों ने जमकर पीटा। फिर चाकू के प्रहार कर युवक को लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत स्थिर बताई जा रही हैं।


जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी अजमत पुत्र इमामी कस्बे की एक दुकान पर सामान खरीद रहा था। बताते हैं कि तभी वहां पर गांव के ही दबंग सलीमुद्दीन उर्फ इन्दल अपने  भाईयों व साथियों के साथ आ धमका तथा अजमत के साथ गाली गलौज करने लगे। अजमत के विरोध करने पर सलीमुद्दीन व उसके भाईयों ने अजमत को पकड कर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दबंगों ने अजमत को चाकू के ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पाकर अजमत के परिजन मौके पर पहुंचे तथा फूलबेहड़ पुलिस को घटना की सूचना दी। तत्पश्चात घायल अजमत को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। 



                   पीड़ित मो0तलहा 

पीडित अजमल ने बताया कि सलीमुद्दीन व उसके भाईयों ने उसके ऊपर चाकू से प्राणघातक हमला किया है, घटना की बाबत फूलबेहड़ पुलिस को सलीमुद्दीन, कलीमुद्दीन, आबान , सलमान पुत्र मो० दीन आदि के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उसके सगे चचेरे भाई तलहा को शक की बुनियाद पर फोन पर दबंगों द्वारा जान से मार डालने की धमकियों मिल रही हैं। दबंगों की धमकियों की फोन रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है।




Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल