मैलानी पुलिस व वन विभाग की टीम छ: शातिर शिकारियों को किया गिरफ्तार


मैलानी पुलिस व वन विभाग की टीम छ: शातिर शिकारियों को किया गिरफ्तार

राकेश मौर्य  विशेष संवाददाता


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की मैलानी पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अर्जुनपुर गांव के पास जंगल में छ: शातिर शिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शिकारियों के पास से अवैध असलहे मय कारतूस व भाला बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार शिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार खीरी पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मैलानी इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव पुलिस बल व वन विभाग की टीम के साथ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को जंगल में शातिर शिकारियों के मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर छ: शातिर शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े शिकारी नेतराम पुत्र उजागरलाल निवासी अमखेरवा थाना मैलानी, शिवचरण पुत्र शिवराज निवासी गंगापुर ग्रन्ट न0 10 थाना मैलानी, श्रीकेशन पुत्र छेदालाल लोनिया निवासी गंगापुर ग्रन्ट न0 10 थाना मैलानी, रामनिवास पुत्र परमेश्वरदीन निवासी गंगापुर ग्रन्ट न0 10 थाना मैलानी, विक्रम उर्फ भूरे पुत्र चन्दालाल निवासी बांकेपुर गंगापुर ग्रन्ट न0 10 थाना मैलानी तथा फिरासत पुत्र सफीउल्ला खां निवासी बांकेपुर गंगापुर ग्रन्ट न0 10 थाना मैलानी  जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। पुलिस को इनके कब्जे से 3 देशी बन्दूक 12 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 2 खोखा कारतूस 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 अवैध चाकू, 1 भाला, 2 साल के डण्डे, रस्सी व प्लास्टिक की खाली बोरी बरामद हुए। 

शातिर शिकारियों की गिरफ्तारी में मैलानी इंस्पेक्टर चन्द्रभान यादव, संसारपुर चौकी इंचार्ज सतीश चन्द्र यादव, बांकेगंज चौकी इंचार्ज कौशल किशोर यादव, वन दरोगा राजेन्द्र वर्मा, वन रक्षक सागर कुशवाहा, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राकेश त्रिवेदी
हेड कांस्टेबल विकास पवार, कांस्टेबल मोहित कुमार, रि0का0 जागिन्दर सिंह, कांस्टेबल इन्द्रेश, कांस्टेबल शोभित कुमार, वाचर राम सिंह तथा सलीम आदि टीम में शामिल रहे। 
मैलानी इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए प्रतिबंधित वन क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार व अवैध तरीके से लकड़ी काटने जैसे अपराध कारित किए जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस आदि भी बरामद किए गए हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मैलानी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।




Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल