बहु ने जमीन के लालच में भोजन में जहर देकर की थी अपने ससुर की हत्या
बहु ने जमीन के लालच में भोजन में जहर देकर की थी अपने ससुर की हत्या अमित मौर्य। के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 26 मई को थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 521/21 धारा 302/120बी/429 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र बलभद्र व अभियुक्ता राम सहेली पत्नी तोताराम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बताते चले कि बीती 17.09.2021 को ज़िले के थाना निघासन पर मृतक के पौत्र मुनेश कुमार पुत्र तोताराम की तहरीर के आधार पर थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोखीपुरवा निवासी तेजराम की मृत्यु के संबंध में मु0अ0सं0 521/21 धारा 302 भादवि बनाम राजेश पुत्र बलभद्र व राम सहेली पत्नी तोताराम पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया था। पोस्टमार्टम परीक्षण में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा को सुरक्षित कर परीक्षण ह...