बहु ने जमीन के लालच में भोजन में जहर देकर की थी अपने ससुर की हत्या
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
बहु ने जमीन के लालच में भोजन में जहर देकर की थी अपने ससुर की हत्या
अमित मौर्य।
के जी एन लाइव न्यूज
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 26 मई को थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 521/21 धारा 302/120बी/429 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र बलभद्र व अभियुक्ता राम सहेली पत्नी तोताराम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बताते चले कि बीती 17.09.2021 को ज़िले के थाना निघासन पर मृतक के पौत्र मुनेश कुमार पुत्र तोताराम की तहरीर के आधार पर थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोखीपुरवा निवासी तेजराम की मृत्यु के संबंध में मु0अ0सं0 521/21 धारा 302 भादवि बनाम राजेश पुत्र बलभद्र व राम सहेली पत्नी तोताराम पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया था। पोस्टमार्टम परीक्षण में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा को सुरक्षित कर परीक्षण हेतु भेजा गया था। विसरा परीक्षण रिपोर्ट में मृत्यु का कारण जहरीला भोजन खाना आया है। जिसके आधार पर थाना निघासन पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त राजेश व अभियुक्ता राम सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें राम सहेली द्वारा अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया गया कि उसके ससुर तेजराम अपनी जमीन को उसके पति तोताराम की पहली पत्नी के पुत्र मुनेश के नाम करने की बात करते थे। जिससे नाराज होकर तोताराम की दूसरी पत्नी रामसहेली उपरोक्त द्वारा अपने करीबी सहअभियुक्त राजेश उपरोक्त के साथ षडयंत्र कर 12.07.21 की रात्रि को भोजन में जहर मिलाकर अपने ससुर तेजराम को खिला दिया गया था, जिससे तेजराम की मृत्यु हो गई थी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी रिपोर्ट-मो०सुहेल अंसारी के जी एन लाइव न्यूज ची फ एडिटर लखीमपुर खीरी में तीन दिन पहले आई बाढ़ आपदा में क्षेत्र के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए। शारदा व घाघरा नदियों के उफनाने से लोगों के घरों में पानी भर गया तो जान बचाने के लिए छत व मचानों पर बैठ गए बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए मोमिन अंसार सभा के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव (142, लखीमपुर सदर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी) शाकिर अली अंसारी ने ईसानगर ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत सामग्री वितरित की व लांच पैकेट वितरित किए और भरोशा दिलाया कि हम आपके साथ है इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव जमाल अहमद, अफसर अली अंसारी, फकरुल हुदा अंसारी, गोपी किशन, सत्यराम, मो० इनाम, मो० इसराइल, हसीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग अमित मौर्य के जी एन लाइव न्यूज चीफ एडिटर लखीमपुर -अतिक्रमण के चलते महेवा गंज में प्रतिदिन जाम लग रही है। शहर के महेवा गंज में कोई भी सड़क हो हर सड़क पर प्रतिदिन लोग घंटों जाम में फंसते हैं। लखीमपुर : अतिक्रमण के चलते महेवा गंज में प्रतिदिन जाम लग रही है। महेवागंज की कोई भी सड़क हो हर सड़क पर प्रतिदिन लोग घंटों जाम में फंसते हैं। सबसे बड़ी बात से एंबुलेंस के लिए भी समस्या है। एंबुलेंस को जिला अस्पताल तक पहुंचने में कई बार जाम से जूझना पड़ता है। गुरुवार को महेवा गंज की शारद नगर रोड स्थित रपटा पुल से शारदा नगर जाने का मार्ग पर जाम लग गया। महेवा गंज रोड स्थित एक छोटा सा चौराहा है। यहां से एक रास्ता शारदा नगर से होते हुए ढखेरवा की ओर जा रहा है, एक रास्ता अंदेश नगर कीऔर दूसरा शहर को जा रहा है। इस चौराहे पर दिन भर कई बार लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। इस जाम के झाम का सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण है। इस रोड पर भी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर पूरी तरह कब्जा किया हुआ है। बाकी स्थान दुपहिया वाहनों...
Other उत्तराखण्ड खेल कूद टेक देश मनोरंजन राज्य विदेश वीडियो व्यापार साहित्य पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल के जी एन लाइव न्यूज अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट की रकम समेत अवैध असलहे बरामद हुए हैं। इन लुटेरों ने मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पसगवां पुलिस ने बीती रात गस्त व चेकिंग के दौरान कुतुबापुर शारदा नहर पुल मोड के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढे लुटेरे शिवम मिश्रा पुत्र विनीत मिश्रा निवासी ग्राम कटका थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर तथा रामजीत पाण्ड...
Comments
Post a Comment