पत्रकारों के हितों एवं उनके सम्मान के लिए “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन” संगठन का गठन, जल्दी ही सभी जिलों के पत्रकारों को भी संगठन में आमंत्रित करने की योजना

पत्रकारों के हितों एवं उनके सम्मान के लिए “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन” संगठन का गठन, जल्दी ही सभी जिलों के पत्रकारों को भी संगठन में आमंत्रित करने की योजना


अमित मौर्य चीफ एडिटर
के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर-खीरी

भृम के भंवर जाल से निकलिए, कदम से कदम कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है :

 योगेंद्र उपाध्याय
पत्रकारों के हित एवं सम्मान में सदैव चट्टान की तरह खड़ा रहेगा हमारा संगठन : अनवर खान

किसी भी पत्रकार के साथ कहीं भी अन्याय नहीं होने देगा हमारा संगठन : सलीम खान

हमारी कोशिश कि किसी भी पत्रकार को प्रताड़ित न किया जाए और ना ही डराया धमकाया जाए : रिंकू भारद्वाज


बदायूँ/उत्तर प्रदेश
सहसवान : पत्रकारों के हितों और सम्मान की लड़ाई के लिए कल सहसवान व उसके आसपास के पत्रकारों द्वारा एक संगठन की रचना की गई, जो पत्रकारों के हक़ की लड़ाई भी लड़ेगा और उनका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाने की भी लड़ाई लड़ेगा।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कहीं किसी पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न किया जाए और न ही किसी भी पत्रकार को प्रताड़ित किया जाए।

कल दिनांक 19/05/2022 को सहसवान स्थित पत्रकार श्री मुकेश मिश्रा के यहां सहसवान और उसके आसपास के पत्रकारों की एक मीटिंग हुई, जिसमें बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की गई। पत्रकारों की मीटिंग में पत्रकारों पर किये जा रहे हमलों एवं बार बार उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने के असफल प्रयासों को रोकने के लिए सभी पत्रकारों ने मिलकर एक संगठन की रचना की जिसको “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन” का नाम दिया गया। इस संगठन की रचना के बाद ये प्रण लिया गया कि ये संगठन सदैव पत्रकारों के हितों और उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेगा भले ही वो लड़ाई कितनी ही कठिन क्यों न हो और वो कितनी ही लंबी क्यों न हो।
सभी पत्रकार बंधुओं की आपसी सहमति से संगठन की कार्यकारिणी की रचना की गई। “सहारा न्यूज़ नेटवर्क” के बदायूँ संवाददाता श्री अनवर ख़ान को संगठन के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई, “परशुरामपुरी समाचार” के समाचार संपादक श्री मुकेश मिश्रा एवं “दैनिक भास्कर डिजिटल” व “भारत समाचार” सहसवान प्रभारी श्री रिंकू भारद्वाज को सम्मिलित रूप से उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। “जीटी न्यूज़” के बरेली मंडल स्पेशल कवरेज श्री योगेंद्र उपाध्याय एवं “आइसीएन मीडिया ग्रुप” के एसोसिएट एडिटर एवं कोषाध्यक्ष श्री सलीम ख़ान को सम्मिलित रूप से कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है।


उसके साथ ही उन्हें मीडिया प्रभारी की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी दी गई है जिसमें संगठन के अध्यक्ष श्री अनवर ख़ान एवं कोषाध्यक्ष श्री योगेंद उपाध्याय भी उनके साथ इस भूमिका को निभाएंगे। उसके साथ ही “अमीर खुसरो टाइम्स” के जिला संवाददाता श्री तबरेज़ ख़ान एवं “अबतक न्यूज़ लाइव” के श्री मुशाहिद रज़ा को सम्मिलित रूप से महासचिव नियुक्त किया गया है। “दस्तक न्यूज़” के संवाददाता श्री मोहित यादव को प्रचार मंत्री एवं “भारत न्यूज़” के संवाददाता श्री मसर्रत अली सलमानी, “मुरादाबाद उजाला” के संवाददाता श्री तारिक खान एवं को सचिव नियुक्त किया गया है। उसके साथ ही “उत्तर केसरी” के संवाददाता श्री शोएब खान, ” बोलना तो है” के संवाददाता श्री सुल्तान अब्बासी एवं “शाह टाइम्स” के श्री विकास कश्यप सदस्य नामित किये गए।
पदभार ग्रहण करने के बाद सभी पदाधिकारियों ने साथियों का आभार जताया और अपने विचार पत्रकारों के समक्ष भी रखे सबसे पहले संगठन के अध्यक्ष श्री अनवर खान ने कहा कि ये संगठन पत्रकारों के हितों और उनके सम्मान की रक्षा के लिए बनाया गया है। अगर संगठन ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है तो मेरी कोशिश रहेगी कि इसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन कर सकूं।
संगठन का निर्माण भले ही सहसवान में हुआ है किंतु हमारा प्रयास इसको आगे ले जाकर दूसरे जिलों व कस्बों के पत्रकारों को भी जोड़ने का रहेगा, इसीलिए हम सबने इसका नाम “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन” रखकर इसकी सीमाओं का विस्तार कर दिया है। जो पत्रकार यहां मौजूद नहीं हैं उनका भी स्वागत है संगठन से जुड़ने का बस एक ही मापदंड है कि आप पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखें और संगठन को शक्तिशाली करने के लिए प्रतिबद्ध हों।
संगठन कर उपाध्यक्ष श्री मुकेश मिश्रा ने कहा कि इस संगठन की प्राथमिकता सबसे पहले संगठन को रजिस्टर्ड करवाने की है, उसके बाद दूसरे पत्रकारों से बात करके इस संगठन का विस्तार किया जाएगा। क्योंकि ये संगठन सभी पत्रकारों के हितों व उनके सम्मान की लड़ाई के लिए बनाया गया है। उपाध्यक्ष रिंकू भारद्वाज ने कहा कि इस संगठन के माध्यम से हम ये कोशिश करेंगे कि कोई भी पत्रकार प्रताड़ित न किया जाए न ही उसको किसी भी प्रकार से डराया धमकाया जाए इस संगठन के माध्यम से पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी।
वहीं कोषाध्यक्ष श्री योगेंद उपाध्याय ने कहा कि आजकल पत्रकारों को लोग बड़ी बुरी नज़र से देखते हैं, और पीठ पीछे गंदे उपनामों से बुलाते हैं। हो सकता है कि कुछ पत्रकार ऐसा कुछ कर जाते हों जो पत्रकारिता की गरिमा के विरुद्ध हो। इस संगठन के माध्यम से ये संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि सभी पत्रकार एक जैसे नहीं होते कुछ पत्रकारों के लिए उनके उसूल और आदर्श सर्वोपरि होते हैं।
कोषाध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि आजकल एक ट्रेंड है कि जो पत्रकार बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं, वो बड़े पत्रकार कहलाये जाते हैं और जो पोर्टल के पत्रकार हैं, उन्हें छोटा पत्रकार कहा जाता है। पत्रकार कोई छोटा बड़ा नहीं होता, सच्चाई तो यही है कि ज़मीन पर सबसे ज़्यादा मेहनत यही पत्रकार करता है जिसको छोटा पत्रकार कहकर उसके सम्मान से खेला जाता है
“ये तथाकथित बड़े संस्थानों के अधिकतर पत्रकार ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के बजाय अपने एयर कंडीशंड रूम में बैठकर इन्हीं से खबर लेकर अपने संस्थानों को भेजते हैं”।
कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने अपने विचार रखे उसके बाद पुष्प मालाएं डालकर एक दूसरे का सम्मान किया व संगठन की रचना के उपलक्ष्य और हर्ष में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।


Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल