डाइट में लगी अभ्युदय की कक्षाएं, अफ़सरो ने संभाली कमान।


डाइट में लगी अभ्युदय की कक्षाएं, अफ़सरो ने संभाली कमान।

के जी एन लाइव न्यूज
अमित मौर्य चीफ एडिटर


लखीमपुर खीरी 15 मई। रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में सन्निकट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षाएं आयोजित हुई। जिसमें डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, डायट प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश गुप्ता व कोर्स डायरेक्टर ने अध्यापक की भूमिका में पढ़ाया।
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना" के तहत बड़ी संख्या में डाइट में युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अफसरों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के सब्जेक्ट एवं टॉपिक्स पर क्लासेज ली। इस दौरान होने परीक्षाओं की तैयारियों के टिप्स दिए। बेहतर समय प्रबंधन के साथ टॉपिक को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए समझाया।सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अफसरों ने इस क्लास के दौरान तमाम टिप्स जारी किए।
इनडायरेक्ट सवालों के जवाब की करें तैयारी
डाइट में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की क्लास के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने तमाम टिप्स जारी करते हुए कहा कि परीक्षा में कभी भी सीधे सवालों के जवाब नहीं पूछे जाते हैं। हमेशा सवाल आपको कंफ्यूज करने वाला होगा। इसलिए आप इनडायरेक्ट क्वेश्चंस की तैयारी करें, उन्होंने अभ्यर्थियों को टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ अलग-अलग विषयों के लिए एक निर्धारित समय देने पर भी टिप्स जारी किए।

यह है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मकसद
बताते चलें कि उप्र में कई ऐसे छात्र हैं जो कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते। ऐसे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है। सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल