सरकारी भूमि का बैनामा करना पड़ा महंगा, एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज।


सरकारी भूमि का बैनामा करना पड़ा महंगा, एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज।

के जी एन लाइव न्यूज
अमित मौर्य चीफ एडिटर


लखीमपुर खीरी 14 मई। जनपद खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व व निर्देशन में जन समस्याओं का तत्परता पूर्वक निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील व ब्लाक लखीमपुर में प्रशासन ने सरकारी भूमि का बैनामा करने की शिकायत का संज्ञान लिया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम सदर राजेश कुमार के निर्देश पर सैधरी निवासी विक्रेता कमाल खान के विरुद्ध क्षेत्रीय लेखपाल ने मुकदमा दर्ज हुआ।
उपजिलाधिकारी (सदर) राजेश कुमार ने बताया कि  शिकायतकर्ता ग्राम सैधरी के हारून खान ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि ग्राम सैधरी की रास्ते की भूमि गाटा संख्या 129 रकबा .673 एकड़ भूमि में से 700 वर्ग फीट भूमि को ग्राम सैधरी निवासी कमाल खान ने स्वंय की भूमि बताते हुए हारून हुसैन पुत्र साबिर हुसैन को 24 जनवरी को बैनामा कर दिया व रास्ते की भूमि को खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया।
एसडीएम राजेश कुमार ने शिकायत की गंभीरता को देख जांच के निर्देश दिए। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल सौरभ राय को एसडीएम ने विक्रेता कमाल खान पुत्र हसनू खान के विरुद्ध मुकदमा लिखाने का आदेश किया। उक्त आदेश के क्रम में विक्रेता के विरुद्ध थाना कोतवाली सदर में धारा 419, 420 ,467, 468 व सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल