लखीमपुर खीरी में पुलिस मुठभेड़ में सुपारी किलर को गोली लगी
लखीमपुर खीरी में पुलिस मुठभेड़ में सुपारी किलर को गोली लगी
लखीमपुर खीरी में पुलिस मुठभेड़ में सुपारी किलर को गोली लगी
रिपोर्ट : अमित मौर्य
लखीमपुर खीरी। प्रबोध गुप्ता हत्याकांड को अंजाम देने वाले सुपारी किलर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से सुपारी किलर जख्मी हो गया है। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को सुपारी किलर के कब्जे से सुपारी की रकम व अवैध असलहा बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बालूडीह निवासी प्रबोध गुप्ता की हत्या के मामले में धौरहरा पुलिस सुपारी किलर उमेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सधन मिश्रा निवासी ग्राम खमरिया थाना ईसानगर को काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उमेश जालिमनगर पुल होते हुए कही भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही धौरहरा इंस्पेक्टर डीपी शुक्ला ने पुलिस बल के साथ उमेश मिश्रा को घेर लिया। पुलिस से खुद को घिरता देख उमेश मिश्रा ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। यह देख पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें पुलिस की गोली लगने से सुपारी किलर उमेश मिश्रा जख्मी हो गया। पुलिस ने उमेश मिश्रा को अपनी हिरासत में ले लिया तथा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उमेश मिश्रा की हालत स्थिर है।

धौरहरा इंस्पेक्टर डीपी शुक्ला ने बताया कि प्रबोध गुप्ता की हत्या की सुपारी के ढाई लाख रूपये, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्टस सहित सुपारी किलर उमेश मिश्रा को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त उमेश मिश्रा को पुलिस मुठभेड के दौरान बायें पैर में गोली लग गई थी, जिसका उपचार पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल में चल रहा है।

ज्ञात हो कि थाना धौरहरा के जटपुरवा से मूडी गांव जाने वाली रोड पर प्रबोद कुमार गुप्ता पुत्र बदलू निवासी ग्राम बालूडीह महेवागंज थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी का शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर थाना धौरहरा पर मुकदमा अपराध संख्या 230/22 धारा 302/201/34 भादवि पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन, ह्यूमन इंटेलीजेंस एव तकनीकी सहायता के आधार पर नामजद अभियुक्त आशीष गुप्ता व अतुल गुप्ता की संलिप्तता पायी गयी, जिसके आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को पुलिस पहले ही 4 मई को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक अन्य अभियुक्त.सुपारी किलर उमेश मिश्रा को पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है
Comments
Post a Comment