प्रधान सम्मेलन : ग्राम में मिदनिया में प्रधान अनुश्री की अध्यक्षता में हुआ भव्य कार्यक्रम।सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, किया जागरूक
प्रधान सम्मेलन : ग्राम में मिदनिया में प्रधान अनुश्री की अध्यक्षता में हुआ भव्य कार्यक्रम।
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, किया जागरूक
के जी एन लाइव न्यूज
अमित मौर्य चीफ एडिटर
लखीमपुर खीरी महिला सशक्तिकरण के लिए इन दिनों प्रदेश सरकार मिशन शक्ति फेज-4 का क्रियान्वयन बड़ी जोर-शोर से कर रही। इसी के तहत महिला कल्याण विभाग लखीमपुर द्वारा तहसील व ब्लाक लखीमपुर की ग्राम पंचायत गढ़ी मिदनिया में "प्रधान सम्मेलन" का भव्य आयोजन हुआ।

इस प्रधान सम्मेलन का आयोजन व संयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम के नेतृत्व एवं निर्देशन में हुआ। डीपीओ संजय निगम के निर्देश पर महिला शक्ति केंद्र की टीम ने महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्र विष्ट के नेतृत्व में महिलापरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान महिला शक्ति की प्रतीक ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल की अध्यक्षता में प्रधान सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं मौजूद रही। ग्राम प्रधान अनुश्री जयसवाल ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त एवं समृद्धि बनाने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजलि गुप्ता ने बाल विकास से संबंधित योजनाओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम में आपकी सखी-वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी, महिला शक्ति केंद्र के जिला समन्वयक श्रीमती निक्की गुप्ता, श्रीमती सरोजिनी चौधरी समेत केस वर्कर डॉली पाल मौजूद रही।
Comments
Post a Comment