नीलगाय व बाइक की टक्कर से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

 नीलगाय व बाइक की टक्कर से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत


के जी एन लाइव न्यूज
अमित मौर्य चीफ एडिटर लखीमपुर-खीरी

लखीमपुर (महेवागंज)। चौकी क्षेत्र में टेढुही मोड़ के पास नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार फूलबेहड़ के भेड़हा सुतिया निवासी 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक लखीमपुर थाना क्षेत्र के राजापुर चौकी स्थित सब्जी मंडी से घर वापस जा रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बताते हैं कि फूलबेहड़ के भेड़हा सुतियां गांव के निवासी रंजीत कुमार(24) पुत्र राम करन सोमवार को बाइक पर सवार होकर लखीमपुर थाना क्षेत्र के राजापुर मंडी में परवल बेचकर घर वापस जा रहा था। घटना दोपहर 1बजे की है। जैसे ही वह कुंवरापुर फूलबेहड़ मार्ग पर प्राथमिक स्कूल के पास पहुंचा। जंगल की ओर से तेज गति से दौड़ती हुई नीलगाय ने बाइक में टक्कर मार दी। तुरंत ही रंजीत सड़क पर गिर गया और उसका सर फट गया। रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि यदि रंजीत हेलमेट लगाए हुए होता तो शायद रंजीत की जान बच सकती थी। हेलमेट ना लगाए होने के कारण सर फटने से रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना रंजीत के परिजनों को फोन द्वारा दे दी गई है

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल